-22 नई ट्रेनों के ठहराव को रेलमंत्री ने दी स्वीकृति

- एक अक्टूबर से सभी ट्रेनों का मुगलसराय में होने लगेगा ठहराव

चंदौली: मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री और चंदौली के सांसद डॉ। महेंद्रनाथ पांडेय की पहल पर संसदीय क्षेत्र की जनता को एक और नई सौगात मिल गई है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मुगलसराय में 22 नई रेल गाडि़यों के ठहराव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसमें मुगलसराय स्टेशन पर वे गाडि़यां जिनका यहां तकनीकि ठहराव था। उनका कामर्शियल (वाणिज्यक) ठहराव भी होने लगेगा। इससे यात्री यहां से भी आरक्षण लेकर इन रेल गाडि़यों में अपनी यात्रा कर सकेंगे। रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य प्रमोद तिवारी के अनुसार जिले के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।

ये हैं प्रमुख रेल गाडि़यां

सियाल्दह-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस (12259/12260), हावड़ा-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस (12273/12274), सियाल्दह -दिल्ली वेस्ट बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12329/12330), भागलपुर- नई दिल्ली एक्सप्रेस (12349/12350), भागलपुर-आनंद विहार (ट) विक्रमशिला एक्सप्रेस (12367/12368), सियाल्दह -अमृतसर जलियावाला बाग एक्सप्रेस (12379/12380), राजेंद्र नगर (ट) - नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393/12394), गुवाहाटी- नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति (12501/12502), भुवनेश्वर-आनंद विहार (ट) ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12819/12820), दानापुर-आनंद विहार (ट) जनसाधारण एक्सप्रेस (13257/13258), सिलचर- नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (15601/15602) शामिल हैं। उक्त सभी ट्रेनों का ठहराव जंक्शन पर एक अक्टूबर से होगा। इस उपलब्धित पर डॉ। पांडेय ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।