-आल इंडिया रेलवे रनिंग स्टाफ ने सात सूत्री मांग को लेकर शुरू की 36 घंटे की भूख हड़ताल

-सातवें वेतन आयोग के अनुरुप वेतनमान निर्धारित न करने पर आंदोलन की दी चेतावनी

VARANASI

सेवन पे कमिशन के अनुरुप वेतनमान को निर्धारित करने और ब्0 घंटे पीरिऑडिक रेस्ट के अलावा अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर रनिंग स्टाफ मंगलवार से फ्म् घंटे की भूख हड़ताल पर चले गये। भूखे पेट रहकर रेलवे के रनिंग स्टाफ से जुड़े लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड ने गाड़ी चलायी। साथी कर्मचारियों के आंदोलन को धार देने के लिए कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच व एनईआर के डीआरएम कार्यालय परिसर में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने धरना दिया।

नहीं बढ़ा वेतन

कैंट स्टेशन पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किये जाने के दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में शामिल रनिंग स्टाफ का वेतन क्ब्.ख्9 प्रतिशत नहीं बढ़ाया गया है। कहा कि इसके अलावा हाई पावर कमेटी के अनुसार ब्0 घंटे पीरिऑडिक रेस्ट, सुरक्षा की दृष्टि से दो नाइट से ज्यादा कार्य न लेने, नई पेंशन स्कीम न लागू करने आदि मांगों पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था, लेकिन किसी ने सुधि नहीं ली। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह आठ बजे से शुरू भूख हड़लात दूसरे दिन रात आठ बजे तक तक जारी रहेगा। उधर एनईआर डीआरएम कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने एनपीएस को बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की। प्रदर्शन में मनोज कुमार, रविन्द्र कुमार, रमानन्द, राजनीति कुमार, पंकज कुमार व केके चतुर्वेदी सहित अन्य रनिंग स्टाफ शामिल थे।