- कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेंस के अचानक प्लेटफॉर्म बदलने में होती है मनमानी

- बना रहता है भगदड़ और अफरातफरी का माहौल

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब

कैंट रेलवे स्टेशन पर अक्सर ट्रेंस के प्लेटफॉर्म बदलने की सूचना से भगदड़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं। दरअसल ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में पैसेंजर्स के बीच अफरा तफरी मची रहती है। इसके चलते ज्यादातर पैसेंजर्स की ट्रेन मिस भी हो जाती है। इसकी शिकायत कई बार रेल अधिकारियों से हुई है, फिर भी ऑपरेशनल डिपार्टमेंट का रवैया नहीं सुधरा। सावन माह के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भी ट्रेन का प्लेटफॉर्म न बदलने का आदेश दिया है। जिसकी डिपार्टमेंट को परवाह नहीं। इसकी वजह जानने के लिए चीफ एरिया मैनेजर को उनके मोबाइल पर कॉल की गयी लेकिन रिसीव नहीं हुआ।

रेलवे रूल की अनदेखी

रेलवे के मैनुअल पर गौर करें तो बिना कारण ट्रेंस का प्लेटफॉर्म नहीं बदला जा सकता। इसके लिए ऑपरेशनल डिपार्टमेंट के पास कोई ठोस वजह होनी चाहिए। इसके बावजूद हर दिन ट्रेनें शेड्यूल प्लेटफॉर्म के बजाय दूसरे प्लेटफार्म पर प्लेस हो रही हैं।

वेंडर्स करते हैं खेल

विभागीय सूत्रों की मानें तो कर्मचारियों की मिली भगत से वेंडर्स ट्रेन को मनमाने तरीके से अपने प्लेटफॉर्म पर प्लेस कराते हैं। ताकि पैसेंजर उतरने के बाद खरीदारी के लिए सीधे उनके स्टॉल पर पहुंचे।

इंफॉर्मेशन बोर्ड फैला रहा भ्रम

कैंट रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक प्राइवेट कम्पनी की ओर से लगाया गया इंफॉर्मेशन सिस्टम पैसेंजर्स में भ्रम फैला रहा है। इसके चलते रविवार को ट्रेन के आगमन और प्रस्थान की सूचना को लेकर यात्री हलकान रहे। बोर्ड को अपडेट नहीं किया गया था। जिसमें रवाना हो चुकी ट्रेनों का शेड्यूल बोर्ड में प्रसारित हो रहा था। पैसेंजर्स ने कई बार सर्कुलेटिंग एरिया में तैनात जीआरपी के सिपाहियों से इसकी शिकायत की।

प्लेटफॉर्म बदले गये ट्रेनों की लिस्ट

शेडयूल एण्ड डिपार्चर

1. दिनांक - 15.07.2017

- ट्रेन नंबर -14236 पीएफ 6 के बजाय 7 पर सुबह 7.15 बजे आयी

- ट्रेन नंबर - 13049 पीएफ 5 के बजाय 7 पर सुबह 8.40 बजे आयी

- ट्रेन नंबर - 122418 पीएफ 9 के बजाय 5 पर सुबह 8.15 आयी

- ट्रेन नंबर - 14223 पीएफ 6 के बजाय 7 पर सुबह 9 बजे आयी

- ट्रेन नंबर - 13005 पीएफ 9 के बजाय 5 पर सुबह 9.55 बजे आयी

- ट्रेन नंबर - 13009 पीएफ 5 के बजाय 4 पर सुबह 11 बजे आयी

- ट्रेन नंबर - 12338 पीएफ 8 के बजाय 6 पर दिन में 1.50 बजे आयी

दिनांक - 16.07.2017

- ट्रेन नंबर - 13120 पीएफ 4 के बजाय 7 पर सुबह 8.10 आयी

- ट्रेन नंबर - 13430 पीएफ 5 के बजाय 6 पर सुबह 8.40 बजे आयी

- ट्रेन नंबर - 15017 पीएफ 5 के बजाय 4 पर दिन में 12.40 आयी

- ट्रेन नंबर - 12238 पीएफ 8 के बजाय 5 पर दिन में12.45 बजे आयी

- ट्रेन नंबर - 12328 पीएफ 4 के बजाय 8 पर दिन में 1.10 बजे आयी

- ट्रेन नंबर - 14204 पीएफ 5 के बजाय 4 पर दिन में 1.50 बजे आयी

- ट्रेन नंबर - 13307 पीएफ 4 के बजाय 5 पर सुबह 6.15 बजे आयी