-बनारस में भी हरदत्तपुर स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा होने से बचा

-टूटी टूटी रेल पटरी से गुजर गई चौरीचौरा, सूचना के बाद शिवगंगा को लिया रोक

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

दशहरा के दिन अमृतसर में हुए रेल हादसे को बीते दो नहीं हुए थे कि बनारस में भी रविवार को एनईआर के हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर बीकापुर क्रॉसिंग संख्या 9सी के पास एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां टूटी टूटी रेल पटरी पर से ही गोरखपुर से कानपुर जा रही चौरीचौरा एक्सप्रेस गुजर गई। ट्रेन गुजरने के दौरान अजीब आवाज सुन मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों की नजर जब टूटी पटरी पर गई तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना हरदत्तपुर स्टेशन के अधीक्षक मोहम्मद जमील को दी। उन्होंने कंट्रोल को इससे अवगत कराया। इसी बीच नई दिल्ली से मंडुवाडीह आ रही 12560 डाउन शिवगंगा सुपरफास्ट को राजातालाब स्टेशन व मंडुवाडीह से चलकर इलाहाबाद को जाने वाली ट्रेन को इस घटना के बाद एक घंटे हरदत्तपुर स्टेशन पर रोक दिया गया।

एक घंटे तक ऑपरेशन रहा ठप

यह सूचना मिलते ही इंजीनियरिंग विभाग की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंच गयी। टीम ने दोनों तरफ से ट्रेन्स के ऑपरेशन को रोक दिया और ट्रैक पर क्लैंप लगाकर गाडि़यों का काशन के सहारे संचालन शुरू कराया। इस दौरान एक घंटे तक ट्रेन्स का ऑपरेशन प्रभावित रहा। आसपास के लोगों का कहना रहा कि टूटे ट्रैक से गुजरी ट्रेन की स्पीड यदि अधिक होती तो हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि ठंड के दौरान रेल ट्रैक का चटकना आम है। इसकी प्रॉपर पेट्रोलिंग के लिए कीमैन को निर्देश दिया गया है।