- कैंट-सिटी स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने स्पीड ट्रायल के बाद संचालन को दी हरी झंडी

- रूट पर ट्रेन के ऑपरेशन से पैसेंजर्स की मुश्किल होगी कम

VARANASI

वाराणसी जंक्शन-सिटी स्टेशन के बीच अब ट्रेन के संचालन की बाधा दूर हो गयी है। कैंट स्टेशन-सिटी के बीच दोहरीकरण कार्य को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने शुक्रवार को ग्रीन सिग्नल दे दिया है। रेल संरक्षा आयुक्त, मध्य एवं पूर्वोत्तर परिमंडल अरविन्द कुमार जैन ने स्पेशल यान से संरक्षा निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल किया। इस रूट पर संचालित होने वाली ट्रेन को कैंट स्टेशन या सिटी स्टेशन के आउटर पर अब घंटों नहीं रोकना पड़ेगा। इससे सबसे ज्यादा फायदा पैसेंजर्स को हो रहा है। इस अवसर पर डीआरएम वाराणसी डिवीजन एसके झा, लखनऊ डिवीजन सतीश कुमार सहित निर्माण संगठन के वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न शाखाधिकारी उपस्थित रहे।

अब कैंट स्टेशन तक जुड़ गया रूट

रेल संरक्षा आयुक्त ने वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन के बीच पड़ने वाले वरुणा ब्रिज, कर्वेचर, पुल, पॉइंट्स एंड क्रॉसिंग, रेलवे लाइन फिटिंग्स, सिग्नल, साइटिंग बोर्ड, अंडरपास, इंटरलॉकिंग गेयर, रिले रूम, कंट्रोल पैनल एवं क्रॉसिंग आदि का इंस्पेक्शन किया। इसके बाद इस रूट पर पूरी स्पीड से विशेष ट्रेन दौड़ाकर स्पीड ट्रायल भी किया गया। स्पीड ट्रायल सक्सेस होने पर सीआरएस ने इस रूट पर ट्रेन संचालित करने को हरी झंडी दे दी। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि इस रूट पर संचालन का परमिशन मिलने के बाद औडि़हार व मुगलसराय से कैंट स्टेशन सीधे जुड़ गया।

अंधरापुल पर जल्द नया ट्रैक

कैंट स्टेशन से हावड़ा व नेपाल सीमा तक संचालन को सुगम बनाने के लिए अंधरापुल पर नया ट्रैक बनाया जा रहा है। इस टै्रक के बन जाने पर इस ओर से कैंट स्टेशन को जोड़ने वाली ट्रेंस को आउटर पर नहीं रुकना पड़ेगा। वे सीधे स्टेशन पर पहुंच जाएंगी। इसका सबसे बड़ा फायदा पैसेंजर्स को मिलेगा। जो लंबी दूरी की यात्रा बनारस पहुंचते हैं और उनकी ट्रेन घंटों आउटर पर खड़ी हो जाती है। जल्द ही इससे निजात मिल जाएगी।