-श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन्स के कोचेज को दिया जा रहा है नया लुक

ट्रेन पकड़ने में न हो परेशानी, इसलिए कोच पर पेंटिंग के थ्रू दर्शाये जा रहे हैं कुंभ के विहंगम दृश्य

VARANASI

कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालु रास्ता न भटकें और इनके चलते दूसरे पैसेंजर्स की परेशानी न बढ़े इसके लिए रेलवे ने खास प्लान बनाया है। रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन्स के कोचेज को नया लुक दिया जा रहा है। इन पर विनाइल रैपिंग यानी प्लास्टिक कोटेड पेंटिंग के थ्रू कुंभ के विहंगम दृश्य को दर्शाया जा रहा है। इससे न केवल कुंभ मेले की ब्रांडिंग होगी, बल्कि ये दृश्य कुंभ मेले के राह को आसान बनाएंगे। कुंभ स्पेशल ट्रेन्स के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने पर उनकी आसानी से पहचान हो सकेगी। इससे कुंभ मेले में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सहूलियत होगी। उन्हें ट्रेन पकड़ने में कोई परेशानी नहीं होगी।

बनारस कैंट से 110 ट्रेन्स

एनई रेलवे कुंभ मेले के लिए वाराणसी, गोरखपुर, मऊ, बलिया व छपरा से 110 जोड़ी ट्रेन्स चलाएगा। छह महत्वपूर्ण स्नान डेट पर श्रद्धालुओं के लिए ये स्पेशल ट्रेन्स चलाई जाएंगी। नॉर्दन रेलवे, एनई रेलवे और उत्तर-मध्य रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन्स के कोचेज पर कुंभ मेले से जुड़ी खास बातों व सीन को पेंटिंग के जरिए उकेरा जा रहा है। अब तक 150 कोचेज पर ऐसा किया जा चुका है। एनईआर वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार के मुताबिक विनाइल रैपिंग से मेला स्पेशल ट्रेन्स को सजाया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु दूसरे ट्रेन में चढ़ने से बचेंगे।

मेले के दृश्य राह बनाएंगे आसान

इन स्पेशल ट्रेन्स के कोचेज पर संगम का दृश्य, ध्यान लगाए साधु-महात्माओं के चित्र यात्रियों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इससे इन ट्रेन्स में जर्नी करने वाले लोगों को सुखद अनुभूति मिलेगी। इसके अलावा मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए बसाए गए तंबुओं के शहर की खूबसूरत छवि को भी स्पेशल ट्रेन्स के कोचेज पर विनाइल रैपिंग से दर्शाया जा रहा है। कोच पर कुंभ मेला क्षेत्र के रात्रिकालीन मनोरम दृश्य को भी चित्रित किया गया है। इसके अलावा संगम क्षेत्र के दर्शनीय स्थलों व प्रयागराज के प्रमुख स्थलों की तस्वीरें भी होंगी। जिससे संगम में स्नान करने पहली बार पहुंचने वालों को आसानी होगी।

इन डेट पर दोनों तरफ से चलेगी ट्रेन्स

डेट अप डाउन

13 जनवरी 1 1

14 जनवरी 2 1

15 जनवरी 5 5

16 जनवरी 1 2

20 जनवरी 1 1

21 जनवरी 3 3

22 जनवरी 1 1

01 फरवरी 7 5

02 फरवरी 13 9

03 फरवरी 11 4

04 फरवरी 5 11

06 फरवरी 9 10

07 फरवरी 0 5

08 फरवरी 2 1

09 फरवरी 4 3

10 फरवरी 4 6

11 फरवरी 3 3

17 फरवरी 3 1

18 फरवरी 5 3

19 फरवरी 4 8

20 फरवरी 3 3

02 मार्च 3 1

03 मार्च 4 2

04 मार्च 4 8

05 मार्च 2 2

---------------------

बसें भी देंगी राहत

कुंभ मेले के लिए 13 स्थानों से कुल 502 बसें भी चलाई जाएंगी। इनमें वाराणसी से 90, मछलीशहर से 70, धूमनगंज से 45, जौनपुर से 45, बदलापुर से 60, औराई व गोपीगंज से 10-10, कछवा से पांच, ज्ञानपुर से 10, गाजीपुर से 30, चकिया व चंदौली से पांच व रेनूकूट से 60 बसें चलाई जाएंगी। 30 नई बसें प्रयागराज शहर क्षेत्र में चलाई जाएंगी, जो श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र तक ले जाएंगी। वाराणसी से चलने वाली बसों का स्टापेज चांदपुर चौराहा, मोहनसराय, राजातालाब, मिर्जामुराद, कछवा रोड, बाबू सराय, महाराजगंज, औराई, माधो सिंह, गोपीगंज, जंगीगंज, भीटी, बरौत, हंडिया, सैदाबाद, हनुमानगंज व झूंसी रहेगा। यहां से स्पेशल बसें श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक ले जाएंगी।