- सीबीआई कोर्ट ने दिए 15 अक्टूबर को पेश होने के आदेश

- चारों आरोपियों समेत रेलवे ऑफिसर पर भी गिरी गाज

DEHRADUN: रेलवे के सीनियर ट्रैफिक इंस्पेक्टर (अकाउंट) सुनील कुमार बलूनी सुसाइड मामले में सीबीआई की लोअर कोर्ट ने चार्जशीट में नामजद ब् लोगों को समन जारी कर क्भ् अक्टृूबर को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं। सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट में रेलवे विजिलेंस के चीफ इंस्पेक्टर को भी आरोपी बनाया गया है।

सुसाइड के लिए साजिश

रेलवे के बेहद ईमानदार ऑफिसर सुनील कुमार बलूनी की आत्महत्या के मामले में सीबीआई की लोअर कोर्ट ने बलूनी के सुसाइड के लिए प्रेरित करने और साजिश रचने के आरोपी रेलवे के ठेकेदार जोगेन्द्र सहगल निवासी मैनपुरी, सतेन्द्र कुमार निवासी मैनपुरी, मनीष तिवारी उर्फ राजू निवासी गौंडा यूपी, नरेंद्र मिश्रा निवासी गौंडा को समन जारी कर दिया है। कोर्ट ने इन सभी को क्भ् अक्टूबर को पेश होने के आदेश दिए हैं। क्भ् अक्टूबर को मामले में चार्जशीट पर बहस होगी।

रेलवे अफसर भी लपेटे में

सीबीआई द्वारा कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में रेवले विजिलेंस के चीफ इंस्पेक्टर हेमंत वासुदेव को भी आरोपी माना गया है। सीबीआई ने इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच की संस्तुति दी है, साथ ही कोर्ट में चलने वाली कार्रवाई में भी उनका नाम शामिल रहेगा।