बढ़ी traffic की समस्या
टाटानगर रेलवे पार्किंग का कोई-हिसाब किताब नहीं है। कोई भी यहां कितनी भी देर गाड़ी पार्क कर सकते हैं। इसकी वजह से आए दिन रेलवे स्टेशन पर जाम की समस्या बनी रहती है। पैसेंजर राहुल ने बताया कि सिस्टमेटिक तरीके से गाड़ी न लगी होने पर लोगों को गाड़ी निकालने और लगाने में काफी दिक्कत होती है। पार्किंग का चार्ज किसी के हाथ में न होने की वजह से किसी से कंप्लेन भी नहीं की सकती।

Parking बना auto stand
यहां पर ऑटो वालों का कब्जा कुछ इस तरह से है कि ये रेलवे पार्किंग कम और ऑटो स्टैंड ज्यादा नजर आता है। स्टेशन दोनों गेट पर ऑटो वालों की भीड़ तो रहती ही है पार्किंग चार्जेस न होने की वजह से काफी देर तक ऑटो वाले पार्किंग में आटो पार्क कर आराम फरमते  हैं। पैसेंजर राहुल ने बताया पार्किंग चार्जेस न होने का फायदा उठाकर काफी देर तक ऑटो वाले अपनी गाड़ी पार्क कर देते हैं।

बढ़ रहे हैं चोरियों के मामले
जीआरपी ऑफिसर इंचार्ज रामचन्द्र राम ने बताया कि इस साल अब तक रेलवे स्टेशन से 8 गाडिय़ों की चोरी के मामले सामने आ चुके हैं। कई चोरी की गाडिय़ां भी स्टेशन में आयी हैं जिनके मामले कोर्ट में हैं। उन्होने बताया कि साल 2011 से अब तक 28 लावरिस गाडिय़ां भी हमने जमा की हैं।

रेलवे को हो रहा है loss
पार्किंग टेंडर न होने की वजह से रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन काफी घाटे में चल रहा है। रेलवे के एरिया मैनेजर अखिलेश पांडे ने बताया कि टेंडर से करीब 8 लाख रुपये  इनकम होती थी पर लास्ट 4 महीने से टेंडर बंद है। जिसकी वजह हर मंथ कम से कम इतने रेवेन्यू का लॉस हो रहा है। वहीं सीनियर डीसीएम के एन विश्वास ने बताया कि टेंडर का कोटेशन प्रीपेयर हो चुका है जो कि इसी 22 तारीख को जमा हो जायेगा और नेक्सट मंथ 18 तारीख को पार्किंग का टेंडर इश्यू होगा।

'पार्किंग फैसिलिटी नहीं होने से गाडिय़ों की चोरी के मामले बढ़ गए हैं। गाडिय़ों की सिक्योरिटी के लिए पार्किंग इंचार्ज का होना बहुत जरूरी है.'
-विशाल सिंह

'ऑटो वालों ने पार्किंग में काफी जगह घेर रखी है। वे यहां ऑटो पार्क कर आराम करते रहते हैं। जिससे लोगों को प्रॉब्लम होती है.'
-राहुल

'दोनों गेट पर ऑटो की भीड़ तो होती ही है, पार्किंग पर भी ऑटो की लंबी लाइन लगी रहती है। हटाने बोलने पर ऑटो वाले नहीं मानते, उल्टा बहस करते हैं.'

-देवकांत साहू

Report by: jamshedpur@inext.co.in