- पकड़े गए बदमाश कई ट्रेनों में दे चुके हैं लूट की घटना को अंजाम

- एसपी रेलवे आगरा ने बदमाशों को पकडऩे वाली टीम को किया पुरस्कृत

टूंडला: जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लग गई। पुलिस ने ट्रेनों में चोरी और लूट को अंजाम देने वाले गिरोह के दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। बदमाशों से तमंचा, कारतूस, चाकू सहित लूटा गया माल भी बरामद हुआ है।

मंगलवार शाम जीआरपी प्रभारी बृजमोहन सिंह, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अजीत तिवारी और सिविल पुलिस संयुक्त रूप से चे¨कग कर रही थी। तभी उन्हें पश्चिमी आउटर डाउन होम सिग्नल के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े दिखाई दिए। टोकने पर उन्होंने पुलिस पर फाय¨रग कर दी। अपना बचाव करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम भूरा सिंह उर्फ बौहरे पुत्र गुरदयाल निवासी ग्राम नगला बाघ थाना शिकोहाबाद और बबलू पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी बड़ा कुआ थाना टूंडला बताया। तलाशी लेने पर भूरा के पास से एक तमंचा, एक ¨जदा कारतूस, 100 ग्राम से अधिक नशीला पाउडर और लूट के 1700 रूपए बरामद हुए। वहीं बबलू के पास से एक चाकू, नशीला पाउडर, लूट का मोबाइल और 1500 रूपए बरामद हुए। बुधवार को जीआरपी थाना प्रभारी बृजमोहन सिंह व रेलवे सुरक्षा बल थाना प्रभारी अजीत तिवारी ने बताया कि पकडे गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं। जिन पर कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि बबलू ने 21 सितंबर को पटना-कोटा एक्सप्रेस से सामान और नगदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं 19 अक्टूबर को वैशाली, 21 अक्टूबर को मुरी और 22 अक्टूबर को स्पेशल ट्रेन में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए बदमाशों पर जीआरपी में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर रही है। एसपी रेलवे गोपेश नाथ खन्ना ने लूट का खुलासा करने वाली टीम को 2500 रूपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।