दोपहर: 12.15
रेलवे स्टेशन के बाहर गेट नंबर 5 पर नीबू पानी की दुकान। एक शख्स यहां आया और नीबू पानी मांगा। दुकानदार ने उसे नीबूपानी पिलाने के बाद जब रुपए मांगे तो उसने रुपए देने के बजाय दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया।

दोपहर 12.25
दुकानदार को घायल कर चाकू हाथ में लिए यह शख्स रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आ गया। वहां वह  यात्रियों के बीच चाकू लहराने लगा। कई विदेशी यात्री  यह देखकर घबरा गए। कुछ पल के लिए स्टेशन पर अफरातफरी मच गई।
 
दोपहर 12.35
जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और उसने चाकू लिए शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पूरे स्टेशन पर यह चर्चा चल पड़ी कि स्टेशन पर चाकूमार आया।

दोपहर 12.45
जीआरपी पुलिस ने इस शख्स को कैंट थाने के हवाले कर दिया।

एक शख्स प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चाकू लहरा रहा है, इसकी सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और उसे गिरफ्तार किया। चूंकि मामला कैंट पुलिस का था। इसलिए उसे कैंट पुलिस के हवाले कर दिया गया।
अमरजीत सिंह यादव, एसएसआई, जीआरपी

 

report by : amarendra.pandey@inext.co.in