How to use

आईआरसीटीसी यूजर्स अपने मोबाइल पर https://www.irctc.co.in/mobile पर मोबाइल टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको नई आईडी बनाने की जरूरत नहींहै, आप अपनी आईआरसीटीसी की आईडी यूज कर सकते हैं। जैसे ही आप https://www.irctc.co.in/mobile पर लॉगिन करेंगे, आपके सामने यूजर आईडी और पासवर्ड का ऑप्शन आएगा। जब आप इसे फिल करेंगे तो आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें बुक टिकट/इंक्वायरी,बुक्ड टिकट और कैंसिल टिकट के ऑप्शन आएंगे। अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप बुक टिकट ऑप्शन पर जाए और सारे प्रोसीजर फॉलो करें। सेकेंड और थर्ड पेज ओपन होते ही सेकेंड पेज पर सर्विसेज वाले ऑप्शन में बुक टिकट, बुक हिस्ट्री और कैंसिल टिकट की फैसिलिटी मिलेगी। इसके बाद थर्ड पेज पर 'प्लान माई ट्रैवल' पर जर्नी के लिए फ्रॉम और टू वाले ऑप्शन में कोड फिल अप करना होगा। डिपार्चर डेट, क्लास, कोटा पर क्लिक करना होगा। इसके बाद टिकट टाइप पर जाकर ई-टिकट या फिर आई-टिकट पर क्लिक करना होगा। चौथे पेज पर 'सेलेक्ट द ट्रेन एंड कांटिन्यू द बुकिंग' पर जाकर जिस ट्रेन के लिए 'मोबाइल टिकट' लेना है, उस पर क्लिक करें। क्लिक के बाद 'यूज एग्सिटिंग पैसेंजर्स लिस्ट या एड पैसेंजर्स' का यूज कर सकते हैं।

और बन गया मोबाइल टिकट

जैसे ही आप 'कंफर्म बुकिंग डिटेल्स एंड पे थ्रू क्रेडिट या डेबिट कार्ड टू गेट सक्सेजफुल बुकिंग' पर क्लिक करते हैं, आपको आपके टिकट की डिटेल्स प्राप्त हो जाती है, जिसमें जर्नी डेट, क्लास, एवेलेबिलिटी, टिकट अमाउंट, सर्विस चार्जेज, टोटल अमाउंट, मोबाइल नंबर और पेमेंट ऑप्शन की डिटेल्स इंफॉर्मेशन मिल जाएगी। उसके बाद क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट कर अपने टिकट की डिटेल्स ले सकेंगे। जिस पर फाइनली पेज पर 'रिजर्वेशन की डिटेल्स' मिलेगी, उसे यात्रा के दौरान टीटीई को दिखाना होगा।

 

'आईआरसीटीसी ने ये सेवा लोगों के लिए शुरू की है। आज हर कोई एंड्रॉयड मोबाइल फोन्स यूज करता है। खासकर उन्हीं को ध्यान में रखकर ये एप तैयार किया गया है.'

- आरपी त्रिपाठी, स्टेशन अधीक्षक, सिटी रेलवे स्टेशन