-रेलकर्मियों ने चालक व ट्रक को पकड़ा, रेल व सड़क यातायात हुआ प्रभावित

-बिलपुर स्टेशन पर मालगाड़ी को रोकना पड़ा, क्रॉसिंग के दोनों ओर जंजीर बांध कर ट्रेनों को निकाला गया

फतेहगंज पूर्वी में ट्यूजडे रात दातागंज मार्ग स्थित रेलवे फाटक का बूम ट्रक ने तोड़ दिया. बूम की वेडनसडे दोपहर तक मरम्मत हो पाई. इस दौरान सड़क यातायात प्रभावित रहा. देर शाम तक राजमार्ग पर जाम लगा रहा, जिससे लोगों को परेशानियों का समाना करना पड़ा.

रात में 12 बजे हुई घटना

रात 12 बजे अप रेलवे लाइन से श्रमजीवी एक्सप्रेस के गुजरने पर गेट बंद किया गया था. ट्रेन निकलने के बाद तेज स्पीड से आए ट्रक ने दातागंज मार्ग स्थित रेलवे फाटक में टक्कर मार दी, जिससे बूम टूट गया. रेल कर्मचारियों ने चालक व ट्रक को कब्जे में ले लिया. बूम टूट जाने से डाउन दिशा से गुजर रही मालगाड़ी को बिलपुर स्टेशन पर रोकना पड़ा. वहीं जंजीरों के सहारे रेलगाडि़यों को निकाला गया. इसकी वजह से ट्रेनें रेलवे फाटक घंटों खड़ी रहीं.

लगा रहा जाम

निवडि़या रेलवे फाटक भी घंटों बंद रखा गया. इससे सड़क यातायात प्रभावित रहा. संपर्क मार्गो पर भी भीषण जाम लगा रहा. दोपहर तक मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद रेलवे व सड़क यातायात शुरू हो सका. राजमार्ग स्थित हुलासनगरा रेलवे फाटक को शाम को रेलगाडि़यों के निकाले जाने के चलते बार-बार बंद किया गया. इससे राजमार्ग पर भी जाम के हालात देर शाम तक बने रहे.