सड़क निर्माण के लिए रेलवे द्वारा हटाई गई झुग्गी-झोपड़ी

Meerut। रेलवे ने शनिवार को कंकरखेड़ा के पाबली खास हॉल्ट के आसपास रेलवे की जमीन पर बनी करीब दो दर्जन झुग्गी झोपडि़यों को हटाया। शनिवार सुबह ही रेलवे अधिकरियों समेत आरपीएफ और सिविल पुलिस की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गई और झोपडि़यों को तोड़ना शुरु कर दिया। इस दौरान अधिकारियों को हल्का विरोध भी झेलना पड़ा, मगर सख्ती के चलते झुग्गी निवासी पीछे हट गए। आरपीएफ प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कई बार इन झुग्गी झोपड़ी निवासियों को अपना कब्जा हटाने का नोटिस दिया जा चुका था, लेकिन खाली नही कर रहे थे। रेलवे प्रबंधन की अनुमति के बाद अभियान चलाकर जमीन खाली कराई गई है।

सड़क का निर्माण होगा

रेलवे की इस जमीन पर कई सालों अनाधिकृत रुप से लोगों ने बस्ती बनाकर कब्जा किया हुआ था। ये परिवार तीन दशक से ज्यादा समय से यहां रह रहे थे। पाबली खास रेलवे हॉल्ट का हाल ही में पुर्ननिर्माण हुआ है। गत वर्ष रेलवे ने इस जमीन पर पाबली खास गांव से रेलवे हॉल्ट तक पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण का प्रोजेक्ट तैयार किया था। लेकिन अतिक्रमण के चलते योजना अटकी हुई थी। अभियान में रेलवे के एडिशनल डिविजनल इंजीनियर श्यामचंद्र, सीनियर सेक्शन इंजीनियर रविंद्र कुमार, विजय शर्मा, आरपीएफ प्रभारी जितेंद्र कुमार और कंकरखेड़ा थाना पुलिस शामिल रही।