नई दिल्ली (पीटीआई)। रेलवे के असिस्टेंट लोको पायलटों और तकनीशियनों पदों के लिए आवेदन करने वालों के लिए बड़ी खबर है। रेलवे ने अधिकारिक रूप से घोषणा की है  कि  पहले चरण में नौ अगस्त को असिस्टेंट लोको पायलटों और तकनीशियनों के लिए परीक्षा आयोजित होगी। 26,502 पदों के लिए करीब 47.56 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
 
26 जुलाई से मॉक लिंक दिया जाएगा
रेलवे के इन पदों की यह परीक्षा पहली बार कंप्यूटर आधारित होगी। 26 जुलाई से एक मॉक लिंक दिया जाएगा। इससे परीक्षार्थी परीक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से चार दिन पहले ई-कॉल लेटर को डाउनलोड कर सकेंगे। जनरल कैटेगरी के लिए परीक्षा सिर्फ एक घंटे की और दिव्यांगों के लिए परीक्षा का कुल समय 80 मिनट निर्धारित किया गया है।

परीक्षा में 75 प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे
कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा में 75 प्रश्न बहुविकल्पीय पूछे जाएंगे। इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी। रेलवे बोर्ड के निदेशक ने कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को समय का ध्यान रखना होगा। इसके अलावा परीक्षा से संबंधित सही जानकारी के लिए सोशल मीडिया पर आ रहे संदेशों पर यकीन न करें। रेलवे रिक्रूरमेंट बोर्ड की वेबसाइट पर ही देखें।

बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया
ऑनलाइन परीक्षा देश के सभी प्रमुख नगरों में आयोजित की जाएगी। 26 जुलाई से आवेदकों को पता चल जाएगा कि उनका परीक्षा केंद्र कहां पर है। रेलवे की यह परीक्षा छुट्टी वाले दिन नहीं होगी। बता दें कि हाल ही में भारतीय रेलवे के ग्रुप सी एवं डी के 89,409 पदों के लिए आरआरबी आवेदन मांगे थे। इसके लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया था।

सरकार ने निकाले 790 पद, 40 साल तक के व्यक्ति कर सकते हैं आवेदन

सरकारी नौकरी के 813 पद, जल्दी करें आवेदन

National News inextlive from India News Desk