नये नियमों ने बढ़ाये रेट
रेलवे के नये नियमों के बाद टिकट के रेट इतने मंहगे हो गये है, जिससे आम जनता की जेब पर खासा असर पड़ रहा है. इन नये नियमों के बाद तत्काल टिकट 10 हजार रुपये तक में बिक रहा है. खबरों के मुताबिक, बांद्रा से वैष्णो देवी के कटरा स्टेशन जाने वाली ट्रेन का प्रीमियम टिकट भारतीय रेलवे के लिये खजाना साबित हो रही है. बताया जा रहा है कि जब इस ट्रेन की 20 अक्टूबर के टिकटों की बुकिंग खुली, तो देखते ही देखते टिकटों के रेट इतने बढ़ गये जो आज से पहले कभी नहीं हुये. एसी टू की टिकटें जिनका किराया 3,880 रुपये है, उनकी कीमत अब 10,260 रुपये तक पहुंच गई.

प्रीमियम चार्ज बना मुसीबत

रेल टिकटों की इस तरह से बढ़ती कीमतों के पीछे प्रीमियम चार्ज बताया जा रहा है. रेलवे द्वारा तत्काल टिकटों पर प्रीमियम चार्ज वसूलने से ऐसी स्िथति उत्पन्न हुई है. आपको बताते चलें कि 1 अक्टूबर से इस प्रीमियम चार्ज के अंतर्गत सभी जोन की 80 ट्रेनों का चयन किया गया है. इसके साथ ही कीमत बढ़ने का यह सिलसिला बांद्रा-कटरा ट्रेन में एसी थ्री टिकट का भी रहा. एसी थ्री की टिकट 2915 से बढ़कर 6,600 रुपये तक पहुंच गया.

कैसे बढ़ता है किराया
यदि किसी ट्रेन के तत्काल कोटे में थर्ड एसी के 64 बर्थ हैं. इसमें से 32 बर्थ सामान्य किराया के हिसाब से बुक हो जाते हैं. इसके बाद शेष बचे हुये 32 बर्थ में करीब 4 पर 20 परसेंट ज्यादा किराया लगता है. इसके अलावा शेष 28 में 10 परसेंट यानि तीन सीट पर भी 20 परसेंट तक किराया बढ़ता है. इस प्रकार जैसे-जैसे बर्थ कम होते जायेंगे, वैसे-वैसे किराया बढ़ता जायेगा. रेलवे के नये नियमों के अनुसार प्रीमियम ट्रेनों की टिकटों की अधिकतम कीमत बेस किराये से तीन गुना तक हो सकती हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk