ALLAHABAD: दिल्ली-हावड़ा रूट के साथ ही मुंबई रूट पर दौड़ने वाली ट्रेनों में फेस्टीवल शुरू होने से पहले ही सीटें फुल हो चुकी हैं। फिर भी पैसेंजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि रेलवे ने पैसेंजर्स की सुविधा के लिए एक दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ये 19 नवंबर तक चलेंगी।

इलाहाबाद से होकर जाने वाली

स्पेशल ट्रेनों में पैसेंजर्स को कंफर्म सीटें मिल जाएंगी। इलाहाबाद से होकर 82301/82302 हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा, 82309/82310 हावड़ा-अजमेर-हावड़ा, 04419/04420 दरभंगा-आनंद विहार-दरभंगा, 04438/04437 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, 04040/04039 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, 04042/04041 आनन्द विहार-जयनगर-आनन्द विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, 04912/04911 सिहिंद-सहरसा-अंबाला जनसाधारण एक्सप्रेस, 01087/01087 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मंडुवाडीह जनसाधारण स्पेशल, 02365/02366 पटना आनंद विहार सुपरफास्ट, 02395/02396 धनबाद आनंद विहार और 04865/04866 कोठी-पटना ट्रेनें चलेंगी।

छिवकी से होकर जाने वाली

छिवकी से होकर 01717/01718 कोटा-पटना-कोटा, 01701/01702 जबलपुर-पटना-जबलपुर, 02793/02794 सिकंदराबाद-पटना-सिकंदराबाद, 01027/01028 मुंबई सीएसटी-वाराणसी-मुम्बई सीएसटी, 01035/01036 मुम्बई सीएसटी-नया। मुम्बई सीएसटी, 01453/01454 पुणे-वाराणसी-पुणे, 01047/01048 एलटीटी-गोरखपुर, 82533/82534 दरभंगा-एलटीटी और 82531/82532 जयनगर-बंगलौर सिटी सुविधा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों में सीटें खाली हैं और आसानी से कंफर्म सीट मिल जाएगी।