तेज हवाएं चल रहीं

तमिलनाडू राज्य में मानसून के दस्तक देने से यहां पर बारिश शुरू हो गई है। बीते सोमवार यहां पर बिजली की कड़क और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई है। जिसमें सोमवार को यहां पर करीब 30 mm बारिश रिकॉर्ड हुई और वहीं मंगलवार को 4 mm दर्ज हुई। सोमवार रात 8 बजे से यहां पर बारिश शुरू हुई और सुबह 4 बजे तक लगतार हुई। वहीं मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में यहां पर मानसून का प्रभाव और ज्यादा दिखाई देगा। चेन्नई में आगामी 24 घंटे में बारिश होने की संभावना है। स्काइमेट के अनुसार देश के दो किनारों पर स्िथत प्रायद्वीप आंध्र प्रदेश और बंगाल के पश्चिम-मध्य खाड़ी में चक्रवात की उपस्िथति दर्ज की गई है। जिसकी वजह से चेन्नई में बारिश अधिक होने की उम्मीद है।

उत्तर की ओर बढेगा

वहीं इस बारिश को लेकर एक दूसरे मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि जब दो परिसंचरण काफी करीब होते हैं तो एक दूसरे के पूरक हो जाते हैं। यही अब भारत में के मानसून में देखने को मिल रहा है। यहां पर मानसून में उछाल का प्रभाव देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही देश के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है। वहीं स्काईमेट का यह कहना है कि मौसम को लेकर अजीबोगरीब स्िथतियां हैं। यहां पर अगले दो दिनों में परिसंचरण तेजी से होने से अगले 24 से 48 घंटे मौसम चेन्नई से आगे उत्तरी दिशा की ओर बढ़ जाएगा। जिससे इसके बाद चेन्नई में सूखे का माहौल देखने को मिलेगा। वहीं पश्चिम बंगाल और सिक्किम सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में भी भारी बरसात होने के आसार दिख रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk