तेज हवाओं संग हुई जोरदार बारिश से सिटी की पॉवर सप्लाई व्यवस्था तार-तार हो गई। फिर पॉश एरिया स्वरूप नगर, आर्य नगर सहित कई मोहल्ले रात तक अन्धेरे में डूबे रहे। भोरपहर बेनाझावर रोड पर पेड़ गिर गया। जिसकी वजह से इलेक्ट्रिसिटी लाइन व चार पोल भी टूट गए। इससे ट्रैफिक ब्लाक हो गया। लाइन व पोल टूटने से मेडिकल फीडर नम्बर 4 से जुड़े बेनाझावर, स्वरूप नगर, आर्य नगर की बिजली गुल हो गई. 
छाया रहा अंधेरा
थर्सडे की रात तक इन एरियाज में अंधेरा छाया रहा। इसी तरह बर्रा-6 फीडर का एक पोल सब्जीमंडी टूटने से सुबह 4 बजे करीब बिजली गुल हो गई। फिर लाइट दोपहर 3 बजे आई। वहीं मीता सरायं सबस्टेशन से जुड़े एलपीजी फीडर पर पेड़ गिरने से फैक्ट्रीज की लाइट गुल हो गई। वहीं इंसुलेटर व पंचर होने से फूलबाग, मालरोड, बिरहना रोड, आरबीआई व आसपास मोहल्लों में सुबह 4 बजे लाइट गुल हो गई। फिर 10 बजे आई। इसके बाद भी शाम 4.30 बजे तक बिजली की आंखमिचौली होती रही। इस बीच लाइट आई कम, गायब ज्यादा रही। हाइवे सिटी सबस्टेशन से जुड़े मोहल्लों में सुबह 9.30 से शाम 5.15 बजे के बीच बामुश्किल लोगों को एक घंटे लाइट मिली। ट्रांसपोर्ट नगर, शास्त्री नगर, पनकी ई ब्लाक, रानीगंज काकादेव, पुराना कानपुर, संजय नगर आदि मोहल्लों में जबरदस्त पॉवर क्राइसिस बनी रही। रतनलाल नगर, चमनगंज, यशोदा नगर, दादा नगर, ग्वालटोली के ट्रांसफॉर्मर डैमेज होने से लोगों को लाइट नहीं मिल सकी.
वॉटर सप्लाई भी हो गई ठप
दिनभर बारिश हुई लेकिन लोग ड्रिकिंग वॉटर के लिए परेशान हो गए। जलकल के सेक्रेटरी वीके द्विवेदी ने बताया कि सुबह 11 से शाम 5 बजे तक रा वॉटर इंटेक प्वाइंट की लाइट गुल रही। इससे पहले रात में भी कई बार लाइट गायब रही। जिसकी वजह से गंगा से रॉ वाटर सप्लाई के लिए बेनाझावर मुख्यालय नहीं पहुंच सका। शाम 5 बजे भैरवघाट पर लाइट आई तो शाम 6 बजे से बेनाझावर मुख्यालय में बिजली की आंखमिचौली होने लगी। जिसके कारण पम्प चल ही नहीं सके। कुल मिलाकर दोपहर व शाम को सिटी में जलकल वाटर सप्लाई नहीं कर सका। केस्को ऑफिसर आरडी पांंडेय ने बताया बारिश की वजह से ब्रेकडाउन होने से भैरवघाट और पेड़ गिरने से पोल टूटने से बेनाझावर में पॉवर क्राइसिस रही है. 
तेज हवाओं संग हुई जोरदार बारिश से सिटी की पॉवर सप्लाई व्यवस्था तार-तार हो गई। फिर पॉश एरिया स्वरूप नगर, आर्य नगर सहित कई मोहल्ले रात तक अन्धेरे में डूबे रहे। भोरपहर बेनाझावर रोड पर पेड़ गिर गया। जिसकी वजह से इलेक्ट्रिसिटी लाइन व चार पोल भी टूट गए। इससे ट्रैफिक ब्लाक हो गया। लाइन व पोल टूटने से मेडिकल फीडर नम्बर 4 से जुड़े बेनाझावर, स्वरूप नगर, आर्य नगर की बिजली गुल हो गई. 

छाया रहा अंधेरा

थर्सडे की रात तक इन एरियाज में अंधेरा छाया रहा। इसी तरह बर्रा-6 फीडर का एक पोल सब्जीमंडी टूटने से सुबह 4 बजे करीब बिजली गुल हो गई। फिर लाइट दोपहर 3 बजे आई। वहीं मीता सरायं सबस्टेशन से जुड़े एलपीजी फीडर पर पेड़ गिरने से फैक्ट्रीज की लाइट गुल हो गई। वहीं इंसुलेटर व पंचर होने से फूलबाग, मालरोड, बिरहना रोड, आरबीआई व आसपास मोहल्लों में सुबह 4 बजे लाइट गुल हो गई। फिर 10 बजे आई। इसके बाद भी शाम 4.30 बजे तक बिजली की आंखमिचौली होती रही। इस बीच लाइट आई कम, गायब ज्यादा रही। हाइवे सिटी सबस्टेशन से जुड़े मोहल्लों में सुबह 9.30 से शाम 5.15 बजे के बीच बामुश्किल लोगों को एक घंटे लाइट मिली। ट्रांसपोर्ट नगर, शास्त्री नगर, पनकी ई ब्लाक, रानीगंज काकादेव, पुराना कानपुर, संजय नगर आदि मोहल्लों में जबरदस्त पॉवर क्राइसिस बनी रही। रतनलाल नगर, चमनगंज, यशोदा नगर, दादा नगर, ग्वालटोली के ट्रांसफॉर्मर डैमेज होने से लोगों को लाइट नहीं मिल सकी।

वॉटर सप्लाई भी हो गई ठप

दिनभर बारिश हुई लेकिन लोग ड्रिकिंग वॉटर के लिए परेशान हो गए। जलकल के सेक्रेटरी वीके द्विवेदी ने बताया कि सुबह 11 से शाम 5 बजे तक रा वॉटर इंटेक प्वाइंट की लाइट गुल रही। इससे पहले रात में भी कई बार लाइट गायब रही। जिसकी वजह से गंगा से रॉ वाटर सप्लाई के लिए बेनाझावर मुख्यालय नहीं पहुंच सका। शाम 5 बजे भैरवघाट पर लाइट आई तो शाम 6 बजे से बेनाझावर मुख्यालय में बिजली की आंखमिचौली होने लगी। जिसके कारण पम्प चल ही नहीं सके। कुल मिलाकर दोपहर व शाम को सिटी में जलकल वाटर सप्लाई नहीं कर सका। केस्को ऑफिसर आरडी पांंडेय ने बताया बारिश की वजह से ब्रेकडाउन होने से भैरवघाट और पेड़ गिरने से पोल टूटने से बेनाझावर में पॉवर क्राइसिस रही है.