इटाऊ तूफान के बाद मची तबाही
जापान में भारी बारिश और बाढ़ से ये तबाही इटाऊ नाम के ट्रॉपिकल तूफान के आने के बाद मची है। इस बीच प्रधानमंत्री शिंजो एबी ने आपात केंद्र स्थापित करने की बात कही है। लगातार दूसरे दिन मूसलाधार बारिश से किनुगावा नदी उफान पर है। टोक्यो से तकरीबन 50 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित जोसो इलाका जलमग्न हो गया है। कई घर तबाह हो चुके हैं। क्षेत्र में अभी दो सौ मिमी और बारिश की आशंका जताई गई है। प्राकृतिक आपदा में 17 लोगों के घायल होने के अलावा दो अन्य लापता हो गए हैं।

Japan flood

राहत और बचाव कार्य जारी
राहत एवं बचावकर्मी हेलीकॉप्टर से बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने में जुटे हैं। सैकड़ों लोग घरों के छत पर बचावकर्मियों का इंतजार कर रहे हैं। राहत और बचाव कार्य में फिलहाल सेना के 12 हेलीकॉप्टर और 55 जवानों को लगाया गया है। जरूरत पडऩे पर इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। 

Japan flood

औसत से दुगनी बारिश हुई और अभी और बरसने की है संभावना  
इटाऊ तूफान के चलते पिछले 48 घंटे में होंशू द्वीप पर सितंबर में होने वाली औसतन बारिश की तुलना में दोगुना ज्यादा पानी बरस चुका है। कुछ जगहों पर नदियों ने अपना दायरा तोडक़र विकराल रूप धारण कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक बाढग़्रस्त इलाके की आबादी तकरीबन पचास लाख है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आठ लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी गई है।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk