आफत यहीं आकर खत्म नहीं होती है। संडे को ही कानपुर देहात में इलेक्ट्रिसिटी के टूटने से बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई। देर रात सिविल लाइंस, नौबस्ता में तीन जगह इलेक्ट्रिसिटी टूटी। बाइकर्स और नो एंट्री में यमदूत बनकर दौड़ रहे ट्रक्स, बस से वैसे ही कानपुराइट्स की जान सांसत बनी हुई है। अगले दो-तीन दिनों तक मौसम भीगा-भीगा रहने की मौसम वैज्ञानिक संभावना जता रहे हैं। संडे की शाम शुरू हुई तेज बारिश मंडे को भी रुक-रुक कर जारी रही है.चकेरी मौसम विभाग के मुताबिक दो दिनों में  76.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं सीएसए मौसम के विभाग के मुताबिक संडे की शाम से मंडे की सुबह तक 65.5 एमएम बरसात हुई है।

घरों में घुसा पानी

संडे की शाम हुई झमाझम बारिश से किदवईनगर, श्यामनगर, जूही पुल, रेलबाजार, कल्याणपुर, फजलगंज आदि एरिया में हुआ जबरदस्त जलभराव हुआ, मंडे की सुबह तक पानी नहीं निकल सका। फिर दोपहर से शाम तक रुक-रुक कर होती रही बारिश से मोतीझील चौराहा अशोक नगर, आरके नगर, लेनिन पार्क रोड, आचार्य नगर, बैंक ऑफ बड़ौदा चौराहा फजलगंज, नजीराबाद थाना रोड, मरियमपुर चौराहा, अशोक नगर कल्याणपुर आदि में वॉटर लॉगिंग हो गई। अंबेदकर नगर में घरों के अन्दर पानी भर गया। यहां रहने वाले राजकुमार के घर जहरीला बिशखाबड़ निकलने लोगों में दहशत फैल गई। सुबह गुस्साए लोगों ने नगर निगम के कृष्णा नगर जोनल ऑफिस में हंगामा किया। कारपोरेटर शमीम आजाद ने कहा कि नगर निगम के नाला सफाई न किए जाने का लोग खामियाजा भुगत रहे। घरों के अंदर पानी भरा होने के कारण खाना तक नहीं बन पा रहा है। ट्रांसपोर्टनगर में गोदामों के अन्दर पहुंचने से हजारों का नुकसान हुआ। मंडे शाम को नजीराबाद के घरों में पानी भरने की निगम कंट्रोल रूम में शिकायत की गई.

Traffic jam

शाम को बारिश बंद होने पर एक दम से रोड्स पर ट्रैफिक लोड बढ़ गया। जूही पुल पर पानी भरने से लोग गाडिय़ों का रुख नयापुल व गोविन्दपुरी ब्रिज की ओर करने को मजबूर हो गए। गोविन्दपुरी ब्रिज (फजलगंज) भरे पानी की कारण गाडिय़ों के रेंगने से ट्रैफिक फंस गया और जाम लगा रहा। देर शाम तक फजलगंज में जबरदस्त जाम लगा रहा। इधर जगह-जगह रोड धंसने और ट्रकों की लाइन के कारण खतरनाक हो चुकी सुजातगंज-श्याम नगर रोड की बजाए लोगों ने नया पुल से जाना ही बेहतर जाना। लेकिन टाटमिल चौराहा पर उन्हें ट्रैफिक जाम का खामियाजा भुगतना पड़ा। टाटमिल चौराहा पर जाम से जीटी रोड का ट्रैफिक भी ध्वस्त हो गया। चुन्नीगंज चौराहा पर तो जाम आम बात हो चुकी है।

बिजली गुल हो गई

बारिश बिजली गिरा रही है। नवाब सिंह कंपाउंड सिविल लाइन्स के सामने इलेक्ट्रिसिटी लाइन टूट गई। इससे सैकड़ों घरों में रात भर अंधेरा छाया रहा। मंडे की दोपहर तक लाइन जोडऩे का काम होता रहा है। कुछ ही देर में यहां का एक ट्रांसफॉर्मर डैमेज हो गया। उधर मछरिया, संजय नगर , बसन्त विहार की लाइट भी कंडक्टर टूटने की वजह से बन्द रही। शाम को बारिश के दौरान ब्रेकडाउन से नई सडक़, परेड, बेकनगंज आदि मोहल्लों में पॉवर क्राइसिस हो गई। रतनपुर डिवीजन के दो ट्रांसफॉर्मर, ग्वालटोली सहित पांच ट्रांसपॉर्मर डैमेज डैमेज हो गए। बर्रा विश्व बक ए, बी, सी सेक्टर में रहने वालों को शाम को लाइट नहीं मिल सकी है।

बीमारियों ने बोला धावा

बारिश की वजह से बीमारियों ने हल्ला बोल दिया है। डॉक्टर दीपक अवस्थी ने बताया कि बारिश से मच्छर, मक्खी का प्रकोप बढ़ जाता है। जिसकी वजह से   मलेरिया, डायरिया के पेशेंट्स बढ़ जाते है। भीग जाने पर वायरल फीवर के साथ साथ निमोनिया का खतरा भी बढ़ जाता है। क्लीनिक में मलेरिया और डायरिया के रोगी आ रहे है। डायरिया की बडी वजह प्रदूषित पानी भी है।

डीजल की जगह पानी

संडे रात साढ़े 8 से 9 के बीच हर्ष नगर स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर ऋषि नाम के एक युवक ने अपनी गाड़ी में डीजल डलवाया और आगे बढ़ गया। बकरमंडी के पास उसकी गाड़ी बंद हो गई। उसने अपने मैकेनिक को बुलवाकर किसी तरह गाड़ी गैराज पहुंचवाई। उसके थोड़ी देर बाद उसके मित्र मुकेश गुप्ता का फोन उसके पास आया और उसने बताया कि वह हर्ष नगर में खड़ा है और उसकी गाड़ी भी बंद पड़ गई है। डीजल में मिलावट होने का शक होने पर दोनों फिर से हर्ष नगर पेट्रोल पंप पहुंचे। वहां पर पहले से ही 5 से 6 गाड़ी वाले और खड़े थेउन सब ने वहीं से डीजल डलवाया था और सबकी गाडिय़ां बंद पड़ गई थीं। वह सब वहां बवाल काट रहे थे। पेट्रोल पंप का मालिक स्थिति बिगड़ती देख वहां से निकल लिया। जब डीजल की शिकायत पर फिर से डीजल निकलवाया गया तो उसमें पंप में से पानी निकलने लगा.  इंस्पेक्टर ऐके उपाध्याय के मुताबिक तहरीर मांगी गई। मगर कंज्यूमर्स ने तहरीर नहीं दी। डीजल का पैसा वापस करा दिया गया। उसके बाद सब अपने घर चले गए।

इंतजार और हुआ लम्बा

नवीन नगर में वॉटर लाइन में लीकेज ढूंढऩे में पीएनजी की मेन लाइन टूटने के बाद अब एरिया में पीएनजी कनेक्शन का काम और लेट होने की उम्मीद है। पांडुनगर एच-2 और एकता बिहार में पीएनजी कनेक्शन के अब लोगों को कुछ दिन और वेट करना पड़ेगा। संडे लेट नाइट 11.30 बजे एरिया में पीएनजी सप्लाई को चालू कर दिया गया था। मॉडल टाउन, सर्वोदय नगर, काकादेव, पांडु नगर एच-1 ब्लॉक में सप्लाई को लीकेज की वजह से बंद किया गया था, लेकिन देर रात सप्लाई को चालू कर दिया गया। पीएनजी कंट्रोल रूम इम्प्लाइज के मुताबिक नवीन नगर का फॉल्ट तब तक नहीं बनाया जा सकेगा, जब तक जल निगम वॉटर लाइन का लीकेज नहीं बनाता.

Mobile network  हुआ  fail

पानी की वजह से बीएसएनएल की लैंडलाइन सर्विस ठप पड़ गई। मोबाइल नेटवर्क भी कई घंटे तक ठप रहे। बारिश की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत मोबाइल यूजर्स को हुई। मोबाइल टॉवर में लगातार पानी पडऩे से नेटवर्क वीक हो गया। कई कंपननियों का नेटवर्क तो बिल्कुल ही बैठ गया। एक्सपर्ट के मुताबिक, मोबाइल टॉवर पर पानी पड़ते ही इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड कम हो जाती है जिससे नेटवर्क डाउन हो जाते हैं और कॉल कनेक्ट नहीं हो पाती। संडे शाम तेज बारिश के कारण बीएसएनएल सहित वोडाफोन, रिलायंस, एयरटेल और आइडिया का नेटवर्क डाउन हो गया। दो से तीन घंटे तक कंज्यूमर्स एक-दूसरे से बात नहीं कर सके। बारिश बंद होने के बाद ही नेटवर्क सही हुआ। वॉयर में पानी भरने से सिटी के डिफरेंट एरियाज के करीब 1200 कनेक्शन डेड हो गए और कई एरियाज में कंजेशन की प्रॉब्लम क्रिएट हो गई। कृष्णा नगर में 800, किदवई नगर में 400, परेड में 100, मॉल रोड में 100 पेयर की केबल खराब हो गई। बारादेवी, गोविंद नगर, विष्णुपुरी, पार्वती बागला रोड, फूलबाग, कृष्णा नगर, गीता नगर , सर्वोदय नगर एरिया भी इफेक्टेड रहे। खुदाई और बारिश में कई एरिया के कनेक्शन डेड हो गए हैं। बीएसएनएल लैंड लाइन के जीएम एके बाजपेई, ने कहा कि रिपेयरिंग वर्क चल रहा है। जल्द प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी.