इस आपात स्िथति से बचने के लिए राहत व बचाव कार्य के लिए सेना व आईटीबीपी के जवानों को भेजा जा रहा है. बारिश के बाद उत्तराखंड में बाढ़ जैसी स्िथति पैदा हो गई है.

उत्तराखंड के धनौल्टी में बादल फटने से कई लोगों की जान चली गई है. धनौल्टी के सियाल्सी गांव में बादल फटने से 400 लोग फंसे हुए हैं. उधर वासुका ताल, जहां से केदारनाथ की यात्रा शुरू होती है, कुंड में अचानक पानी भरने से 60 से ज्यादा श्रद्धालु बह गए हैं. राहत व बचाव कार्य में जुटी टीम ने इसमें से 5 लोगों के शवों को निकाल लिया है.

ये हैं हेल्पलाइन नंबर
इस मौके पर उत्तराखंड के डिजास्टर मैनेजमेंट ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इन नंबरों पर कॉल कर आप अपने जानकारों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. इन दिए हुए नंबरों पर आप 24 घंटे में से किसी भी टाइम कॉल कर सकते हैं.

0135-2710334

0135-2710335

0135-2710233

National News inextlive from India News Desk