अभी और बरसेंगे बदरा
कई साल बाद इस बार मानसून एक्सप्रेस टाइम पर सिटी पहुंची है। इससे जून में उमस भरी गर्मी से परेशान रहने वाले गोरखपुराइट्स काफी खुश है। थर्सडे से बारिश जो स्टार्ट हुई है, वो अभी तक नहीं रुकी है। फ्राइडे को दिन भर सूरज क्लाउडी वेदर में छिपा रहा। थर्सडे को जहां मैक्सिसम टेंप्रेचर 33.4 डिग्री सेल्सियस था तो फ्राइडे को घट कर मैक्सिमम टेंप्रेचर 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मिनिमम टेंप्रेचर भी 1 डिग्री सेल्सियस से अधिक घट गया। मौसम एक्सपर्ट पीके पांडेय ने बताया कि बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा। सैटर्डे को भी बारिश होने की उम्मीद है। इस साल हर बार की अपेक्षा जून में अधिक बारिश रिकार्ड होने की उम्मीद है।