सड़कों पर बाढ़ जैसा मंजर
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के चलते तमिलनाडु में लगातार बारिश जारी है। भारी बारिश से इलाके में पानी भर गया है सड़कों पर बाढ़ जैसा मंजर साफ देखा जा सकता है। लोगों के घरों में पानी घुस गए है वहीं निचले इलाके पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक पानी लगातार उपर की तरफ बढ़ रहा है पिछले कई दिनों से जारी बरसात के चलते सूबे भर में मरने वालों की संख्या रविवार तक 95 हो चुकी है।

24 घंटो में और बारिश

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में और बारिश होने के आसार हैं। उसका कहना है कि श्रीलंका के निकट बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम के ऊपर कम दबाव लगातार बना हुआ है और इसके तमिलनाडु की ओर बढ़ने के आसार है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, इसके दबाव के चलते अगले 24 घंटों में और ज्यादा बारिश हो सकती है। लगातार बारिश से राजधानी चेन्नई में कई सड़कें, आवासीय क्षेत्र और निचले इलाके पानी में डूबे हुए हैं। इससे सड़क और हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

जनजीवन अस्त-व्यस्त
सड़कों पर पानी भरा होने के चलते वाहनों को धीमी गति से चलना पड़ रहा है। उपनगरों में चलने वाली ट्रेनें भी धीमी रफ्तार से चल रही हैं। खराब मौसम ने उड़ानों पर भी असर डाला है। राज्य भर में शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है। लगातार बारिश के चलते पुडुचेरी में भी आज शैक्षिक संस्थान बंद रखने का फैसला किया गया है।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk