लेट आए स्टूडेंट्स को परीक्षा दिलायी

पीपीएन कॉलेज बीकॉम फस्र्ट व सेकेंड ईयर का बैक पेपर सेंटर बनाया गया था। सेंटर इंचार्ज प्रो। प्रमिला अवस्थी ने बताया कि दोनों शिफ्ट के पेपर में करीब 137 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी। स्टूडेंट कौसर अली को कक्ष निरीक्षक ने मॉडल पेपर के साथ पकड़ लिया, जिसे बुक कर दिया गया। वहीं बीकॉम फस्र्ट ईयर के लिए यहां 585 स्टूडेंट्स का सेंटर बनाया गया जिसमें कि 90 स्टूडेंट्स गैरहाजिर रहे। सेंकेड मीटिंग में स्टूडेंट विमल व रजत के एडमिट कार्ड में सब्जेक्ट ‘इंडियन बैंकिंग सिस्टम’ की जगह ‘फंडामेंटल ऑफ इश्योरेंस’ लिखा था। डीएवी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। रेखा शर्मा ने बताया कि सेंटर पर करीब दो हजार स्टूडेंट्स को परीक्षा देनी थी, जिसमें करीब 2 सौ स्टूडेंट्स गैरहाजिर रहे। डीबीएस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि बीए व बीएससी के 3287 स्टूडेेंट्स का सेंटर था। जिसमें कि करीब 50 स्टूडेंट्स पेपर देने नहीं आए।

National News inextlive from India News Desk