JAMSHEDPUR: लौहनगरी में रविवार को सुबह बादल छाया, दोपहर में चिललिाती धूप खिली और शाम को मौसम ने अचानक करवट ले लिया। तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई। इस दौरान शहर में करीब 22 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली और करीब एक मिमी बारिश हुई। अचानक चारों ओर अंधेरा छा गया। तेज आंधी चलने से कुछ क्षेत्रों में पेड़ की डाली गिरी और बिजली गुल हो गई। तेज आंधी के साथ बारिश होने के कारण सड़कों पर अफरा तफरी मच गया। लोग धूल से बचने के लिए दूकानों में शरण लेने लगे। देखते ही देखते सड़को पर वाहनों का आवागमन कम हो गया। हवा की दिशा पूर्व से पश्चिम की ओर था।

गर्मी से मिली राहत

रविवार को सुबह आसमान में बादल छाया रहा और दोपहर में तेज धूप खिला। शनिवार से ही लोग भषण गर्मी से परेशान थे। दोपहर को बादल छटते ही तेज धूप व गर्मी से लोग बेहाल हो गए। ऐसे में शाम को आंधी तूफान के साथ हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाया।

26 तक बारिश के आसार

मौसम पूर्वानुमान में 26 मई तक शहर में रोज तेज हवा बहने के साथ बारिश होने और मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना जताया गया है। रविवार को शहर का अधिकतम पारा 37.1 और न्यूनतम पारा 27.2 दर्ज किया गया।