जैसे ही बारिश थमी तो सिटी के सभी चौराहों पर जाम लग गया। बारिश की वजह से कानपुराइट्स के व्हीकल्स भी खराब हो गए। वेडनेसडे नाइट से थर्सडे इवनिंग तक सिटी  में 84.6 मिमी बारिश हुई। इस मॉनसून की एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश होने का रिकार्ड थर्सडे को बन गया।

ये बारिश मार डालेगी

बारिश की वजह से कई मोहल्लों की पॉवर सप्लाई बाधित हो गयी, आधे से ज्यादा फीडर बंद हो गए। बारिश और करेगी परेशान सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ। अनिरुद्ध दुबे ने बताया कि इस मॉनसून की सबसे ज्यादा बारिश थर्सडे को हुई है। वेडनेसडे की इवनिंग से शुरू हुई बरसात थर्सडे को दोपहर तक होती रही। फ्राइडे और सैटरडे को भी इसी तरह की बारिश से कानपुराइट्स को रूबरू होना पड़ेगा। बीच बीच में बादल आसमान से छटेंगे लेकिन बारिश का सिलसिला नहीं थमेगा।

ये कहां आ गए हम

ये बारिश मार डालेगी

सिटी में थर्सडे को हुई बारिश से लाजपत नगर, फजलगंज, पाण्डु नगर, कानपुर विद्यामंदिर स्वरूप नगर, आर्य नगर, टैफ्को तिराहा, सिविल लाइस, नरेन्द्र मोहन सेतु, जूही पुल, गोविन्द नगर, रतन लाल नगर, शास्त्री चौक बर्रा, लेनिन पार्क पी रोड, प्रेम नगर, अशोक नगर, शारदा नगर और विकास नगर में पानी भर गया। इस एरिया में जो राहगीर फंस गया उसके मुंह से यही निकला, ये कहां आ गए हम।

पानी में नहीं हुई start

बारिश में जिनके व्हीकल्स में पानी भर गया, उनके व्हीकिल्स स्टार्ट ही नहीं हुए। नरेन्द्र मोहन ब्रिज के नीचे नैनो के साइलेंसर में पानी चला गया। वह स्टार्ट नहीं हुई। इसी तरह आजाद नगर के अमित की बाइक में करंट की प्रॉब्लम आ गयी थी। उनकी बाइक स्वरूप नगर में पानी में आधी डूब गयी थी, जिसके बाद वह परेशान हो गए। वह नगर निगम को कोस रहे थे।

बारिश ने उड़ायी बिजली

ये बारिश मार डालेगी

सिटी में हुई झमाझम बारिश ने केस्को की नींद उड़ा दी। आधे से ज्यादा फीडर बैठ गए, जिससे कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। दामोदर नगर, पोखरपुर लाल बंगला, अफीम कोठी, जरीब चौकी, फूलबाग, झाड़ीबाबा पड़ाव, दालमंडी, गुमटी फीडर बारिश की भेंट चढ़ गए। वायर टूट जाने की वजह से सर्वोदय नगर फीडर बंद किया गया। इन फीडरों के बंद होने से जवाहर नगर, सीसामऊ, रामबाग, बिरहाना रोड, चीना पार्क, गीतानगर, शारदा नगर, रानी गंज आदि एरिया की पॉवर सप्लाई बाधित रही। कई फीडर देर शाम तक चालू नहीं किये जा सके।

बारिश रुकी लग गया jam

दोपहर बाद जैसे ही बारिश थमी तो कानपुराइट्स रोड्स पर आ गए। जगह-जगह पानी भरा होने की वजह से जाम लग गया। लोग गलियों में व्हीकल्स लाए तो वहां पर टेम्पो ने जाम का काम तमाम कर दिया। सबसे ज्यादा जाम हैलट के सामने, चुन्नीगंज चौराहा, रावतपुर कॉसिंग, लेनिन पार्क चौराहा पी रोड, गुमटी क्रॉसिंग, अफीम कोठी चौराहा, टाटमिल चौराहा, घंटाघर चौराहा, मूलगंज चौराहा, परेड चौराहा, लाल इमली चौराहा, गोविन्दपुरी पुल, चावला मार्केट चौराहा, सीटीआई चौराहा और नंदलाल चौराहा पर जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस को इस जाम को खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।