- मौसम विभाग ने सात दिनों तक 20 एमएम की बारिश की जताई संभावना

- दिल्ली व बिहार मौसम विभाग ने एक साथ जारी की रिपोर्ट

PATNA : गर्मी से अब राहत मिलने वाली है। एक जुलाई से सात जुलाई तक लगातार बारिश होने का चांस बन रहा है। यह सिर्फ अटकलें नहीं है, बल्कि दिल्ली से लेकर पटना मौसम विभाग की रिपोर्ट यह बता रही है कि आसमान में बनने वाला बादल अब जमीन पर पानी की बूंद लाएगा। एक से दो जुलाई दो दिन जमकर बारिश होने वाली है, जिसके कारण स्टेट के दूसरे हिस्से में कंडीशन काफी बेहतर रहेगा। सिर्फ दो जुलाई तक ही नहीं, बल्कि लगातार सात दिनों तक बारिश का मजा ले सकते हैं। मौसम विभाग के डायरेक्टर एके सेन ने बताया कि ख्9 जून और फ्0 जून का पूर्वानुमान गलत हो गया था, लेकिन एक जुलाई से लेकर बारिश की स्थिति बेहतर होने वाली है। पटनाइट्स को जुलाई के फ‌र्स्ट वीक में ख्0 मिलीमीटर की बारिश का मजा मिल पाएगा।

अब सिर्फ बादल नहीं दिखेंगे

जून के बीत जाने के बाद एक बार फिर जुलाई से आस बन रही है। मौसम विभाग इसको लेकर लगातार बादलों की मॉनिटरिंग में जुटा हुआ है, बावजूद रिजल्ट कुछ खास नहीं आने वाला है। मौसम के जानकार बताते हैं कि मौसम का मिजाज बदल चुका है। इस बार पटना शहर एरिया और पटना डिस्ट्रिक्ट एरिया में बारिश का असर कम दिखने को मिलेगा। जून महीने में जहां नॉर्मल बारिश क्म्9 परसेंट होना था, वहीं क्क्भ् परसेंट हो पाया है। इसमें फ्ख् परसेंट की गिरावट नोट की गई है। मौसम विभाग से लेकर पटनाइट्स को अब जुलाई की बारिश का इंतजार है।