इस मैच से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को एक-एक अंक मिला. न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप 'ए' में तीन अंक लेकर टॉप पर पहुंच गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया एक प्वाइंट के साथ सबसे नीचे चौथे नंबर पर है.

इंग्लैंड और श्रीलंका ने एक-एक मैच जीते हैं और दोनों के दो-दो प्वाइंट हैं. इस समय इंग्लैंड दूसरे और श्रीलंका तीसरे नंबर पर है. अब ऑस्ट्रेलिया लगभग आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुका है. न्यूजीलैंड को अब 16 जून को इंग्लैंड से जबकि ऑस्ट्रेलिया को 17 जून को श्रीलंका से खेलना है.

इससे पहले खराब शुरुआत और मिशेल मैकक्लेनाघन से बीच-बीच में मिले झटकों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 243 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. कैप्टन जार्ज बेली (55) और एडम वोग्स (71) ने हाफ सेंचुरी जमाकर ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट पर दस रन की खराब शुरुआत से उबारा. आखिरी ओवरों में ग्लेन मैक्सवेल ने 22 बॉल पर 29 रन बनाए जिससे टीम अच्छे स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.

न्यूजीलैंड के फास्ट बॉलर मैकक्लेनाघन ने चार विकेट लिए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 65 रन खर्च किए. उनके अलावा नाथन मैकुलम ने दो और केन विलियमसन ने एक विकेट लिया.  

टारगेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. उसने 15 ओवर में दो विकेट खोकर 51 रन बनाए थे, तभी बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा. उस समय केन विलियमसन 18 और रॉस टेलर आठ रन बनाकर खेल रहे थे. ओपनिंग बैट्समैन ल्यूक रोंची 14 और मार्टिन गुप्टिल महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk