सैटरडे को दिनभर हुई टिप-टिप बारिश से जमशेदपुरआइट्स परेशान दिखे। सैटरडे की शाम तक 10 मिमी बारिश हो चुकी थी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहेगा। आसमान क्लाउडी रहेगा और हल्की बारिश भी हो सकती है।

ये बारिश भी न !
अरे बारिश बहुत तेज हो रही है, चलो कहीं रूक जाते हैं। उफ बारिश भी अभी ही होनी थी, कहीं तबीयत न खराब हो जाए! अब तो भींगने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। चलो चाय पी लेते हैं तब चलते हैं। सैटरडे को लगभग पूरे दिन सिटी में हर तरफ इसी तरह की बातें हो रही थी। जनवरी महीने में हुई इस बारिश ने लोगों को परेशान कर रखा था।

हर जगह दिखी परेशानी
सैटरडे को सुबह से ही बारिश स्टार्ट हो गई थी। बीच में थोड़ी देर रूकने के बाद फिर शुरू हुई बारिश ने दिनभर हर किसी को परेशान किया। सबसे ज्यादा प्रॉब्लम स्कूल गोइंग स्टूडेंट्स को हुई। कई स्कूलों के स्टूडेंट्स भीगते हुए अपने घर पहुंचे। इसके अलावा मार्केट में किसी काम से निकले लोग भी बारिश में भींगते और उससे बचने का तरीका ढूंढते नजर आए। एक ही छाते में तीन लोग अपने को बारिश से बचाते दिखे।

अगले कुछ दिनों में और हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञानी का कहना है कि नॉर्थ इंडिया में पश्चिमी विक्षोभ, बे ऑफ बंगाल में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन और असम में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से सिटी में बारिश हुई है। मौसम विज्ञानी ए वदूद ने कहा कि 10 जनवरी तक इस तरह का मौसम रह सकता है। उन्होंने कहा कि टेम्परेचर भी कम हो सकता है।

-सैटरडे को जिस तरह का मौसम रहा, वैसा ही अगले दो तीन दिनों तक रह सकता है। क्लाउड काफी नीचे आ चुका है, जिस वजह से एटमॉसफेयर में मवॉयस्चर काफी ज्यादा है। बारिश होने की वजह से ठंड और बढ़ सकती है।
- डॉ ए वदूद, मौसम विज्ञानी