RANCHI: राजधानी में झमाझम बारिश ने रिम्स में इलाज करा रहे मरीजों की भी परेशानी बढ़ा दी है। तेज बारिश के कारण न्यूरो सर्जरी गैलरी में पानी आ रहा है। ऐसे में मरीज और उनके परिजनों की टेंशन बढ़ जा रही है। स्थिति यह है कि कई मरीजों के परिजन बारिश शुरू होते ही छाता लेकर बैठ जाते हैं। वहीं कुछ मरीजों को पानी से बचाने के लिए बीच गैलरी में कर दिया जाता है। इसके बावजूद प्रबंधन मरीजों को पानी से बचाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है और न ही उन्हें बेड उपलब्ध कराया जा रहा है।

बेड उपलब्ध कराने का था आदेश

प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ निधि खरे ने तीन महीने पहले हॉस्पिटल के कई विभागों का इंस्पेक्शन किया था। उस समय निधि खरे ने डायरेक्टर को आदेश दिया था कि जमीन में मरीजों का इलाज किसी भी हाल में नहीं होगा। इसलिए उन्हें हर हाल में बेड उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया था कि अगर वार्ड में बेड खाली नहीं है तो मरीज को दूसरे वार्ड में बेड पर भी शिफ्ट करने का आदेश दिया गया था।