RANCHI:प्री मानसून की बारिश में ही रिम्स की व्यवस्था की पोल खुल गई। ड्रेनेज जाम होने के कारण इमरजेंसी में पूरा पानी भर गया। डॉक्टरों और नर्स को मरीजों का इलाज करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं परिजनों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई। इसके अलावा हास्पिटल के आर्थो, पेडिया, एमआरआइ और न्यूरो में भी पानी भर गया। काफी मशक्कत के बाद स्टाफ्स ने पानी निकाला। वहीं मरीजों को भी गैलरी से हटाया गया। बताते चलें कि बारिश के कारण गैलरी में भर्ती मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।

इमरजेंसी में यूपीएस फेल, पर्ची कटाने को लाइन

रिम्स इमरजेंसी में मंगलवार को अचानक लाइट चली गई। यूपीएस से कंप्यूटर चल रहा था, लेकिन कुछ ही मिनटों में वह भी फेल हो गया और कंप्यूटर बंद हो गया। ऐसे में इमरजेंसी काउंटर पर पर्ची कटाने के लिए मरीजों की लंबी लाइन लग गई। हालांकि, थोड़ी देर बाद लाइट आने पर लोगों की पर्ची काटी गई। स्टाफ ने बताया कि यूपीएस खराब हो चुका है और बैकअप भी नहीं देता है। इसे तत्काल बदलने की जरूरत है। बताते चलें कि पिछले दिनों भी लाइट नहीं होने के कारण एक घंटेमरीजों की पर्ची नहीं काटी जा सकी थी।