तो टूट जाएगा रैना का रिकॉर्ड
गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना के नाम आइपीएल में एक भी मैच मिस नहीं करने का रिकॉर्ड दर्ज है। लेकिन उनका ये रिकॉर्ड अब टूटने वाला है। दरअसल रैना की पत्नी प्रियंका मां बनने वाली हैं और ऐसे समय में वह उनके साथ रहना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार रैना के एम्सटर्डम जाने की उम्मीद है। जहां उनकी पत्नी मौजूद हैं और बच्चे के जन्म की तारीख अगले कुछ दिनों की है। रैना ने लगातार 143 मैच खेले हैं। जिसमें से उन्होंने 132 मैच चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से आइपीएल और चैंपियंस लीग टी-20 में खेले हैं। जबकि गुजरात लायंस की ओर से 11 मैच खेल चुके हैं।

तीन मैच के लिए छुट्टी
रैना आइपीएल के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जो ये टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से एक भी मैच में बाहर नहीं रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स पर प्रतिबंध लगा तो उन्हें गुजरात लायंस का कप्तान बनाया गया। अब रैना के जाने के बाद टीम को उनके लौटने तक नया कप्तान चुनना होगा। उनकी अनुपस्थिति में ब्रेंडन मैकुलम या एरोन फिंच टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। गुजरात लॉयंस को अपना अगला मैच 14 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और 19 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ खेलना है। इसके अलावा 21 मई को उसका मैच मुंबई इंडियंस के साथ होना है। माना जा रहा है कि रैना ये तीनों मैच नहीं खेल पाएंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk