14 घंटे से अधिक गुल रही शहर की बिजली

मेडिकल कालेज बिजली में उड़ा पॉवर कनेक्टर

Meerut। तेज बारिश से आधे से अधिक शहर की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। तेज हवाओं और बारिश के कारण रात भर शहर में बिजली की आंख मिचौली चलती रही जो मंगलवार को भी जारी रही। मेडिकल कालेज बिजली घर में पॉवर कनेक्टर में फॉल्ट आने से आठ सब स्टेशन की पॉवर सप्लाई ठप हो गई। देर शाम विभाग पॉवर कनेक्टर सही करने में सफल हो सका।

14 घंटे का पॉवर कट

सोमवार देर रात शुरु हुई तेज बारिश के कारण शास्त्रीनगर स्थित 132 केवीए मेडिकल कॉलेज बिजलीघर का 63 एमवीए के पॉवर कनेक्टर खराब हो गया। पॉवर कनेक्टर खराब होने से सुबह करीब 5.25 से इस बिजलीघर से जुडे करीब 8 सब स्टेशनों की पॉवर सप्लाई फेल हो गई। इन आठ सब स्टेशनों से जुडे करीब 60 प्रतिशत शहर के घरों में दिन भर पॉवर कट रहा।

मेडिकल बिजलीघर में बड़ा फॉल्ट रहा, जिसे शाम तक सही किया गया। इस दौरान 40-40 एमवीए के पॉवर कनेक्टर से कुछ-कुछ देर के लिए बिजली सप्लाई की गई। इस कारण ट्रिपिंग रही।

संजीव राणा, अधीक्षण अभियंता