बुझ सकती है धरती की प्यास

मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वांचल में अगले 24 से 48 घंटों तक तेज बारिश हो सकती है। सेटेलाइट पिक्चर में भी यूपी के अधिकांश हिस्सों के साथ बिहार, झारखण्ड तक घने बादल छाये नजर आए हैं। ऐसे में उत्तर भारत में अगले 48 घंटों के दौरान अच्छी बारिश की पूरी उम्मीद है। ये बारिश धरती की प्याऊ बुझा सकती है। मॉनसून सिस्टम के एक बार फिर से एक्टिवेट होने का ही असर है कि बारिश की खोई उम्मीदें फिर से जिंदा हो चुकी हैं।

 

शाम में बना माहौल

वैसे तो बादलों ने गुरुवार को पूरे दिन घेरा बनाये रखा। इसी का नतीजा था कि मैक्सिमम टेम्प्रेचर पूरे 7 डिग्री गिरावट के साथ 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मगर इस दौरान 93 परसेंट ह्यूमिडिटी होने के कारण भीषण उमस हावी रही। बीच-बीच में हवा के तेज होने पर राहत भी मिली और सुबह तथा दोपहर में जगह-जगह रिमझिम फुहारें भी गिरीं मगर इन फुहारों के थमते ही उमस की मार रुलाती रही। असली माहौल बना शाम करीब साढ़े तीन बजे जब तेज हवा के साथ बादलों ने बारिश धीमी लेकिन अच्छी बारिश शुरू की। ये बारिश रूकती-थमती रात तक चली, जिससे हर किसी का दिल बाग-बाग हो गया।

 

हुई 33.8 मिमी बारिश

बाबतपुर स्थित मौसम विभाग के ऑफिस ने शाम 5.30 बजे तक की टोटल बारिश को 33.8 मिमी रिकार्ड किया है। ये इस बार के मॉनसून सीजन में एक दिन में हुई अब तक की सबसे ज्यादा बारिश है। सब कुछ अच्छा रहा तो शुक्रवार और शनिवार को भी अच्छी बारिश की सौगात मिल सकती है।

15 तक हुई 100 मिमी बारिश तो सूखा नहीं

कमिश्नर चंचल कुमार तिवारी ने कृषि विभाग के अफसरों को भरोसा दिलाया है कि यदि 15 जून तक वाराणसी जोन में 100 मिमी बारिश हो गयी तो रबी की फसल पर सूखे का कोई इफेक्ट नहीं रहेगा। ये बात उन्होंने गुरुवार को मंडल लेवल पर सूखे की स्थिति और बारिश न होने से पैदा हुई प्राब्लम्स की रिव्यू मीटिंग में कहीं। उन्होंने कम बारिश की कंडीशन में फसल को बचाने के लिए तमाम ऑडर्स नलकूप, सिंचाई, जल निगम, कृषि विभाग के अफसरों को दिये।