Lucknow: अबके सावन ये शरारत मेरे साथ हुई, मेरा घर छोड़ कर सारे शहर में बरसात हुईगोपाल दास नीरज की यह लाइनें लखनवाइट्स उस वक्त याद कर रहे थे जब बादल आए, हल्के से बरसे और फिर लोगों की आस को अधूरा छोड़ कर चले गये। दिन भर की गर्मी के बाद आसमान पर आए काले बादल मानों लखनवाइट्स के चेहरों पर खुशी के साथ एक सुकून का अहसास भी दे गये। भले ही कुछ देर के लिए ही सही लोगों को ठंडी हवा के झोकों ने राहत दी, हालांकि उमस अब बढ़ चुकी है।
कोई मरीन ड्राइव पर तो कोई पार्क में
मौसम भले ही कुछ देर के लिए ही सुहाना हुआ हो, लेकिन यंगस्टर्स ने उस मौके को भी हाथ से नहीं गंवाया। मरीन ड्राइव पर यंगस्टर्स की भीड़ अचानक बढ़ गई। वहां बैठ कर किसी ने गीतों का लुत्फ उठाया तो कोई सायकल लेकर चल पड़ा। वहीं अम्बेडकर पार्क में भी कुछ ऐसा ही नजारा था। लोग अपनी अपनी छतों पर आकर इस मौसम को मानो अपनी रुह से महसूस कर लेना चाहते हों क्योंकि यह राहत बड़ी तकलीफों के बाद मिली थी।
रहेगी यह उमस
मौसम विभाग के डायरेक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को प्री मानसून की बारिश हुई है। अब इसके बाद उमस बढ़ेगी और टेम्प्रेचर कम होगा। मंगवार को अधिकतम टेम्प्रेचर 39 डिग्री रिकार्ड किया गया, लेकिन अभी तेज बारिश तीन से चार दिन के बाद ही होने की सम्भावना है। उमस ऐसी ही रहेगी। नार्थ ईस्ट में अच्छी बारिश होने की सम्भावना है। लेकिन उमस से राहत तभी मिलेगी, जब तक तेज बारिश नहीं हो जाती।