मिशन एडमिशन

राजकीय महाविद्यालय में 16 जुलाई को जारी होगी मेरिट लिस्ट

देहरादून,

राजकीय महाविद्यालय रायपुर में स्टूडेंट्स अपने एडमिशन फार्म 12 जुलाई तक ऑफलाइन जमा कर सकते हैं। प्रिंसिपल डॉ। अंजू अग्रवाल ने बताया कि यूजी और पीजी क्लासेज में एडमिशन के लिए ऑफलाइन ही आवेदन की व्यवस्था की गई है। 16 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, फिर 17 जुलाई को दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी।

यूजी में सब्जेक्ट

बीए --120 सीट प्रति सब्जेक्ट

बीकॉम- 160 सीटें

बीएससी (जेडबीसी)-60 सीटें

बीएससी (पीसीएम)-60 सीटें

बीएससी (गृह विज्ञान)-60 सीटें

स्नातकोत्तर में यह है विषय

एमए (हिन्दी, शिक्षाशास्त्र एवं राजनीति विज्ञान)-30 सीट प्रति विषय

एमकेपी में 108 एडमिशन

एमकेपी पीजी कॉलेज में वेडनसडे को एडमिशन के पहले दिन यूजी में 108 छात्राओं ने एडमिशन लिया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। साधना गुप्ता ने बताया कि पहले दिन बीए में 86, बीकॉम में 21 जबकि बीएससी में एक छात्रा ने एडमिशन लिया। उन्होंने कहा कि एडमिशन के लिए अभी तीन दिन और शेष हैं। कॉलेज में सबसे अधिक कटऑफ बीएससी में 75.60 है।

डीएवी में आज से एडमिशन

डीएवी पीजी कॉलेज में थसर्ड से यूजी फ‌र्स्ट इयर में एडमिशन प्रक्रिया आरंभ होगी। पहली कटऑफ लिस्ट में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राएं बीए, बीएससी एवं बीकॉम में एडमिशन ले सकते हैं। थर्स डे से ही समर वेकेशन के बाद पहली बार डीएवी कॉलेज खुल रहा है। प्रिंसिपल डॉ। अजय सक्सेना ने बताया कि कैंपस खुलते ही प्रथम वर्ष के अलावा अन्य कक्षाओं की सेमेस्टर पढ़ाई आरंभ हो जाएगी।