पांच साल पहले हुई थी सुनील की शादी
सुनील राजस्थान में सीकर के नीमकाथाना स्थित अभय कॉलोनी के रहने वाले थे. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को यहीं गांव में होगा. सुनील का विवाह पांच साल पहले हुआ था. उनके दो बेटे हैं. उनके शहीद होने की खबर से परिवार को एक बड़ा धक्का पहुंचा है. ऐसे में पूरा परिवार सदमे में है.  
 
पाकिस्तान सीमा पर भी फायरिंग
जम्मू की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकत को जारी रखते हुए गोलीबारी की. रविवार सुबह 11 बजे अखनूर के परगवाल और जूरियां सेक्टर में भारतीय सैन्य चौकियों को निशाना बनाया गया. इनमें जमन बेला, रायमुरा, मालिउध, चक फगवाड़ी, देवरा और हिमारपुर कोना क्षेत्र की चौकियां शामिल हैं. अभी फिलहाल किसी अन्य ग्रामीण के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन फायरिंग से क्षेत्र में अशांति का माहौल है.   
 
पाकिस्तान ने मून के समक्ष उठाया मुद्दा
पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने का अपना प्रयास जारी रखते हुए यह मुद्दा संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून के सामने एक बार फिर उठाया है. पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी मामलों में प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने मून को शनिवार रात फोन किया. उनसे नियंत्रण रेखा पर स्थिति के बारे में चर्चा की. ऐसे में अजीज ने मून से कहा कि यदि संयुक्त राष्ट्र कश्मीर मामले में हस्तक्षेप करता है तो संकटपूर्ण स्थिति से निपटने में इस संगठन की साख बढ़ेगी.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk