गूगल का बयान
सर्च इंजन गूगल ने जारी अपने एक बयान में कहा है कि एमएनएस नेता राज ठाकरे महाराष्ट्र से सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर उभरकर सामने आए हैं और इस गिनती में उन्होंने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को भी पीछे छोड़ दिया है. उनके बाद इस सूची में एनसीपी नेता अजित पवार, बीजेपी के देवेंद्र फडनवीस, कांग्रेसी नेता पृथ्वीराज चव्हाण और आरआर पाटिल शामिल हैं.

हरियाणा से चौटाला हैं गूगल पर आगे
गूगल ने बताया कि इंडियन नेशनल लोकदल नेता ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा से गूगल पर सबसे अधिक खोजे जाने वाले नेता के रूप में उभरकर सामने हैं. इसके बाद सिरसा के निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा दूसरे सबसे अधिक खोजे जाने वाले नेता के तौर पर उभरे हैं, जो अपनी स्वयं की पार्टी हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) से चुनाव में उतरे हैं. उन्होंने इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को भी पछाड़ छोड़ दिया है. इसके बाद मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखने वाले हरियाणा जनहित कांग्रेस प्रमुख कुलदीप विश्नोई ऑनलाइन सर्च के मामले में हरियाणा के नेताओं में चौथे नंबर पर हैं.

चुनाव में कौन होगा आगे
सर्च इंजन का यह परिणाम तो चुनाव से एक दिन पहले का है. अब देखना यह है कि चुनाव के परिणाम किसकी लोकप्रियता के पक्ष में होंगे. ऐसे में चुनाव में खड़े हर नेता की नजर है अपनी पार्टी के पोलिंग बूथ पर और बूथ पर भीड़ के कम या ज्यादा होने के साथ हर किसी की धड़कन बराबर तेज या धीमी हो रही है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk