ऑटो ड्राइवर का बेटा बना करोड़पति

बेंगलुरु में 27 व 28 जनवरी को हुई आईपीएल नीलामी ने कई खिलाड़ियों को रातों-रात करोड़पति बना दिया। ऐसा ही एक क्रिकेटर है हैदराबाद का। नाम है मोहम्मद सिराज, 23 साल के सिराज ने हैदराबाद टीम के साथ ही फर्स्ट क्लॉस मैच खेलना शुरु किया था। और देखते ही देखते वह खतरनाक तेज गेंदबाज बन गए। पिछले साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने सिराज को 2.6 करोड़ में खरीदा था और इस साल भी उन्हें इतनी ही रकम मिली। हालांकि अबकी बार उनको खरीदने वाली टीम है आरसीबी। आईपीएल करियर की बात करें तो सिराज के नाम 23 मैचों में 38 विकेट दर्ज हैं। वहीं उन्होंने दो टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले और 2 विकेट चटकाए।

ipl नीलामी : अरबपति का बेटा बिका 20 लाख में,वहीं ऑटो ड्राइवर के बेटे की बोली लगी करोड़ों में

पिता चलाते थे ऑटो रिक्शा

हैदराबाद में जन्में मोहम्मद सिराज के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उनके पिता ऑटो ड्राइवर थे। आईपीएल में करोड़ों में बिकने के बाद सिराज का कहना था कि, वह अपने पिता को फिर कभी ऑटो नहीं चलाने देना चाहते। यह सिराज की मेहनत का ही नतीजा है कि पिछले साल की तरह इस साल भी उनकी बोली करोड़ों में लगी।

आईपीएल नीलामी : 16 साल की वो लड़की जिसने करोड़ों रुपये लुटाकर मिनटों में खरीद लिए खिलाड़ी

20 लाख में बिका अरबपति बेटा

आईपीएल 2018 में मो. सिराज के अलावा एक और खिलाड़ी की खूब चर्चा रही। यह खिलाड़ी अपने खेल नहीं बल्िक फैमिली को लेकर ज्यादा पहचाना जाता है। जी हां हम बात कर रहे हैं आर्यमान बिड़ला की, जोकि जाने-माने उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे हैं। आईपीएल के 11वें सीजन में आर्यमान को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है। पहले दिन की नीलामी में तो वह अनसोल्ड रह गए थे मगर दूसरे दिन राजस्थान की टीम ने 20 लाख रुपये में आर्यमान को खरीद लिया। आपको बता दें कि आर्यमान की बोली भले लाखों में हो लेकिन उनके पिता के पास करीब 800 अरब रुपये की संपत्ति है।

ipl नीलामी : अरबपति का बेटा बिका 20 लाख में,वहीं ऑटो ड्राइवर के बेटे की बोली लगी करोड़ों में

मध्य प्रदेश से खेलते हैं क्रिकेट

आर्यमान ने करीब 9 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था। मुंबई में रहने के बावजूद आर्यमान क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए मध्य प्रदेश चले गए। 2017 में मध्य प्रदेश की तरफ से वह रणजी ट्रॉफी खेले थे। पिछले साल अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए उन्होंने ओडिशा के खिलाफ 153 रन बनाए थे।

जिस देश को वनडे, टी-20 खेलने की मान्यता तक नहीं मिली, वहां का खिलाड़ी खेलेगा आईपीएल

Cricket News inextlive from Cricket News Desk