राजस्थान के जालौर जिले में मंगलवार को सेसावा इलाके में सड़क पर एक कार में आग लग गई थी। कार जलने के इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई थी। शुरुआत में तो पुलिस ने इसे हादसा ही माना था लेकिन जब उने मामले की जांच शुरू की हैरान करने वाली बहुत सारी बातें सामने आईं। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसका नाम है दीपाराम। इस आदमी ने पूरी प्लानिंग के साथ अपनी दो पत्नियों को कार में जलाकर मार डाला था और उस हत्या को एक हादसे की शक्ल देने की साजिश रची थी।

 

राजस्थान पुलिस के मुताबिक कार के जलने में हुई दो महिलाओं की मौत के बाद जब पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी तो उसने कई चश्मदीद गवाहों के बयान लिए। उसी के आधार पर पुलिस ने इन दोनों महिलाओं के पति दीपाराम से शक के आधार पर पूछताछ शुरू की। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उस व्यक्ति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।


गुनाहगारों को जेल भिजवाने वाले सुहैब इलियासी को उम्र कैद की सजा मिली है, उनके केस की ये 10 बातें मालूम हैं आपको?

शुरुआती जांच में पुलिस ने जब दीपाराम से बात की तो यह सामने आया कि दीपाराम अपनी दो पत्नियों मालूदेवी और दरिया देवी को लेकर अस्पताल से घर वापस लौट रहा था। तभी अचानक रास्ते में कार में आग लग गई दीपाराम तो कार से उतर गया लेकिन जब तक वह पिछले दरवाजे से अपनी पत्नियों को निकालने की कोशिश करता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। इस कारण दोनों महिलाएं कार के भीतर ही जलकर राख हो गईं। इतनी दर्दनाक मौत की कहानी की तह में जाने पर पुलिस को पता चला कि दीपाराम की पहली पत्नी दिमागी रुप से कुछ बीमार थी। इसके चलते अपने बच्चों की जिम्मेदारी को देखते हुए दीपाराम ने दूसरी शादी की, लेकिन दूसरी शादी के बाद तो वो कुछ ज्यादा ही परेशान रहने लगा। इकबालिया बयान के मुताबिक दीपाराम अपनी दोनों ही पत्नियों से काफी परेशान चल रहा था ऐसे में उसने एक ही झटके में अपनी दोनों पत्नियों से छुटकारा पाने के लिए यह खतरनाक साजिश रची। उसने बीच हाईवे पर कार को बंद करके कार में आग लगा दी और दोनो महिलाओं को बचकर बाहर निकलने का मौका भी नहीं दिया।

 

मां समान विधवा भाभी से जबरन कराई शादी तो नाबालिग लड़के ने उठाया ये घातक कदम!

 

दीपाराम को पहली पत्नी से एक 7 साल का बेटा और दूसरी पत्नी से 2 नन्हीं बेटियां हैं। अब दोनों मांओं के मरने के बाद वही अकेला इन बच्चों का सहारा है, लेकिन सवाल यह है कि हत्यारे दीपाराम को सजा मिलेगी तो इन क्या इन मासूम बच्चों की जिंदगी भी किसी सजा से कम रह जाएगी।


तस्करों के पेट का एक्सरे देख पुलिस की हालत खराब, करोंड़ो का सामान था अंदर

Crime News inextlive from Crime News Desk