JAMSHEDPUR: पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन 30 मार्च को साकची स्थित धालभूम क्लब में राजस्थान स्थापना दिवस मनाएगा. शाम छह बजे से होने वाले समारोह में रंगारंग राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. इसकी जानकारी बुधवार को अग्रसेन भवन साकची में आयोजित प्रेस वार्ता में मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष उमेश शाह ने दी. उन्होंने बताया कि 30 मार्च 1949 को जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर वृहत राजस्थान संघ बना था. इसी दिन राजस्थान दिवस मनाया जाता है. कार्यक्रम में राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नृत्य व गीत पेश करने के लिए राजस्थान से कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा समाज की महिलाएं भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. इसके साथ ही महिलाओं के लिए गणगौर सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

दिया जाएगा सम्मान

समारोह में देश, समाज व जनहित में कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मारवाड़ी सम्मेलन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष निर्मल काबरा उपस्थित रहेंगे. प्रेस वार्ता में सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक भालोटिया, जिला महामंत्री अशोक मोदी, कोषाध्यक्ष राजकुमार संघी, बजरंगलाल अग्रवाल, दीपक पारिख, नरेश मोदी, ओमप्रकाश रिंगसिया, रानी अग्रवाल, सुशीला खिरवाल, पंकज छावछरिया, अरूण गुप्ता राजेश रिंगसिया, प्रकाश शर्मा, महावीर अग्रवाल, शंभू खन्नाए, बजरंग अग्रवाल आदि मौजूद थे.