हैदराबाद ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 134 रन का लक्ष्य रखा था जिसे राजस्थान ने आखिरी ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया.

राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ज़्यादा रन अजिंक्य रहाणे ने बनाए. रहाणे ने 53 गेंदों पर 59 रन बनाए और अमित मिश्रा की गेंद पर आउट हुए.

रहाणे के अलावा राजस्थान की जीत में एसटीआर बिन्नी का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने महज 32 गेंदों पर शानदार 48 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. अपनी पारी में बिन्नी ने तीन चौके और एक छक्का लगाया.

हालांकि 134 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही. डेल स्टेन ने पहले ही ओवर में अभिषेक नायर को महज चार के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. लेकिन उसके बाद राजस्थान की टीम सँभल गई और आखिरकार उसने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से अमित मिश्रा और डेल स्टेन ने दो-दो विकेट लिए.

सनराइजर्स हैदराबाद

इससे पहले हैदराबाद की तरफ से बल्लेबाज़ी की शुरूआत शिखर धवन और एरॉन फिंच ने की.

मगर पहले ही ओवर में एरॉन फिंच धवल कुलकर्णी के शिकार बने और 2 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौट गए.

पहला विकेट जल्द खोने के बाद कप्तान धवन और वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की. इसके बाद रजत भाटिया ने शिखर धवन और डेविड वॉर्नर को आउट कर सनराईजर्स हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ा दीं.

रजत भाटिया की धीमी गेंद को धवन पूरी तरह भांप नहीं पाए और छक्का मारने के प्रयास में डीप स्कवेयर लेग पर मुस्तैद केन रिचर्डसन को कैच थमा बैठे.

हैदराबाद की ओर से कप्तान शिखर धवन ने सर्वाधिक 38 रन बनाए जबकि डेविड वार्नर ने 32 रनों का योगदान दिया.

राजस्थान रॉयल्स की ओर से रजत भाटिया ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए. धवल कुलकर्णी ने चार ओवर में 23 देकर दो विकेट लिए जबकि केन रिचर्डसन के खाते में भी दो विकेट आए.

International News inextlive from World News Desk