आज 243 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री

- इस्लाम नगर में बनेंगे आवास

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास रांची में राजभवन से कांटा टोली पथ को स्मार्ट बनाए जाने सहित नगर विकास विभाग की नौ अहम योजनाओं का एक साथ रविवार को शिलान्यास करेंगे। रांची के बिरसा मुंडा पुराना जेल परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में सीएम एक साथ इन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद रामटहल चौधरी, रांची की मेयर आशा लकड़ा और विभागीय सचिव अरुण कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।

----

इन योजनाओं का होगा शिलान्यास

1-राजभवन से कांटाटोली पथ

योजना लागत : 92.99 करोड़

निर्माण अविध : 24 माह

पथ की लंबाई-चौड़ाई : 2.88 किमी-29 मीटर

सुविधाएं : साइकिल स्टैंड, बस ठहराव, फुटपाथ और अंडर पास, यूटिलिटी कारीडोर

2- इस्लाम नगर में गृह निर्माण

योजना लागत : 30.34 करोड़

निर्माण अवधि : 24 माह

इकाई : 444 इकाई, एक बीएचके, क्षे। 30 वर्ग मीटर

बिल्डिंग : जी प्लस थ्री, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, मदरसा स्कूल व अन्य सुविधाएं

3- कालीरेखा कुष्ठ आश्रम

योजना लागत : 4.54 करोड़

निर्माण अवधि : 12 माह

इकाई : जी प्लस वन। आठ खंड, 64 इकाई, क्षे। 30 वर्ग मीटर।

4- बासुकीनाथ क्यू कंप्लेक्स

योजना लागत : 10.71 करोड़

निर्माण अवधि : 12 माह

महिला एवं पुरुष क्यू कांप्लेक्स, संस्कार मंडल विस्तारीकरण

5- सेप्टेज योजना, चास

योजना लागत : 39.45 करोड़

निर्माण अवधि : 12 माह

6- सेप्टेज योजना, गिरिडीह

योजना लागत : 25.05 करोड़

निर्माण अवधि : 12 माह

7- सेप्टेज योजना, हजारीबाग

योजना लागत : 34.78 करोड़

निर्माण अवधि : 12 माह

8- शवदाह गृह, देवघर

योजना लागत : 3.99 करोड़

निर्माण अवधि : 12 माह

9- शवदाह गृह, मेदिनीनगर

योजना लागत : 1.75 करोड़

निर्माण अवधि : 12 माह

---