य॥न्द्दन्क्त्रढ्ढङ्घन्/क्कन्ञ्जहृन्: बरौनी-कटिहार रेलखंड के चैधा-बन्नी हॉल्ट के पास मंगलवार की सुबह नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस बाल-बाल बच गई। जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है। सुबह 7.56 बजे 12424 डाउन नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस मानसी जंक्शन से गुजरी। उसी समय की-मैन ने मानसी स्टेशन पर चैधा-बन्नी हॉल्ट के पास पटरी टूटने की सूचना दी। इस बीच राजधानी एक्सप्रेस का इंजन और ब्रेकवॉन टूटी पटरी से आगे निकल चुका था। की-मैन शिवनंदन साह ने ट्रेन रुकवाई। आठ बजे राजधानी एक्सप्रेस चैधा-बन्नी हॉल्ट के पास रोकी गई। सोनपुर के डीआरएम अतुल सिन्हा ने बताया कि बरौनी-कटिहार रेलखंड के चैधा-बन्नी हॉल्ट के पास पटरी टूटी थी। उस समय नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस वहां से गुजरने वाली थी। ट्रेन रोक दी गई। किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। पटरी टूटने का कब पता चला, इसकी भी जांच होगी।