अभिनेता और सांसद के रूप में काफी योगदान

डिंपल ने कहा, ‘काका को न केवल अभिनेता बल्कि कांग्रेस नेता के रूप में भी याद किया जाता है. हम सांसद राजीव शुक्ला से अनुरोध करेंगे कार्टर रोड का नाम राजेश खन्ना के नाम पर किया जाए.’ इसके जवाब में शुक्ला ने कहा कि फिल्म जगत और सांसद के रूप में उनका काफी योगदान रहा. उनके प्रशंसकों की संख्या बहुत अधिक थी. मैं शहरी विकास मंत्रालय से इस संबंध में अनुरोध करुंगा. हम उम्मीद करते हैं कि सडक़ का नामकरण काकाजी के नाम हो जाएगा.’ उन्होंने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण से बात करनी होगी कि कहीं कार्टर रोड का नामकरण संगीतकार नौशाद अली के नाम पर तो नहीं किया गया है.

यूटीवी स्टार्स ने लगाई कांस्य प्रतिमा

सुपरस्टार के सम्मान और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मनोरंजन चैनल यूटीवी स्टार्स ने बांद्रा बैंडस्टैंड स्थित ‘वॉक ऑफ द स्टार्स’ में अभिनेता की प्रतिमा लगाई है. प्रतिमा में राजेश अपने दाहिने हाथ में दो गुब्बारे लिए हुए दिखते हैं. उनकी यह मुद्रा उनकी फिल्म आंनद से ली गई है. प्रतिमा के अनावरण के मौके पर डिंपल के अलावा उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना, दामाद अक्षय कुमार, ऋषि कपूर, जितेंद्र, हेमामालिनी, रणधीर कपूर, जीनत अमान समेत बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं. राजेश बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार हैं जिन्होंने लगातार 15 हिट फिल्में दी. इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk