रजनीकांत को लोग भगवान की तरह पूजते हैं। साउथ इंडस्ट्री में उनसे बड़ा कोई स्टार नहीं है। पिछले काफी समय से चर्चा थी कि रजनीकांत राजनीति ज्वॉइन करेंगे। आखिरकार वो घड़ी भी आ गई, रजनीकांत ने रविवार को अपनी एक अलग पार्टी बनाने का एलान कर दिया। खैर एक्टिंग की दुनिया में राज करने वाले रजनी सर राजनीति में क्या करते हैं, यह तो वक्त बताएगा लेकिन वह राजनेताओं में वह सिर्फ एक व्यक्ित को फॉलो करते हैं।

राजनीति में आए रजनीकांत टि्वटर पर सिर्फ एक नेता को फॉलो करते हैं,जानिए कौन है वो

रजनीकांत को टि्वटर पर आए करीब 4 साल हो गए। उन्होंने कुल 24 एकाउंट को फॉलो किया है जिसमें से 7 व्यक्ित हैं बाकी न्यूज आर्गेनाइजेशन।

राजनीति में आए रजनीकांत टि्वटर पर सिर्फ एक नेता को फॉलो करते हैं,जानिए कौन है वो

रजनी सर यानी थलाईवा को सिर्फ एक राजनेता पसंद आया है। और वो हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जी हां मोदी के अलावा वह किसी भी नेता को टि्वटर पर फॉलो नहीं करते हैं।

राजनीति में आए रजनीकांत टि्वटर पर सिर्फ एक नेता को फॉलो करते हैं,जानिए कौन है वो

कुल 6 लोग ऐसे हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं। इसमें अमिताभ बच्चन, और एआर रहमान के अलावा रजनीकांत के दामाद और बेटी हैं।

बॉलीवुड की तुलना में साउथ के कलाकार राजनीति में ज्यादा सफल होते हैं, रजनीकांत से पहले ये 3 हैं बड़े नाम

राजनीति में आए रजनीकांत टि्वटर पर सिर्फ एक नेता को फॉलो करते हैं,जानिए कौन है वो

रजनीकांत टि्वटर पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं। पिछले चार सालों में उन्होंने सिर्फ 110 ट्वीट किए।

राजनीति में आए रजनीकांत टि्वटर पर सिर्फ एक नेता को फॉलो करते हैं,जानिए कौन है वो

फॉलोवर्स की बात करें तो थलाईवा के कुल 4.44 मिलियन फॉलोवर्स हैं, हालांकि यह अमिताभ बच्चन जैसे सितारों के फॉलोवर्स से काफी कम संख्या में हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk