-धार्मिक उत्पीड़न की वजह से आने वाले अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की योजना

LUCKNOW:

पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान से पलायन कर भारत पहुंचे 55 लोगों को रविवार को भारत की नागरिकता मिल गई। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किये। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि धार्मिक उत्पीड़न की वजह से पलायन कर भारत पहुंचने वाले अल्पसंख्यकों को देश की नागरिकता दी जाएगी।

लोकसभा में बिल पास, राज्यसभा में पेंडिंग

वीआईपी रोड स्थित संत असूदाराम शिव शांति आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 55 लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र दिए। गृहमंत्री ने कहा कि दिसंबर 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान से धार्मिक उत्पीड़न की वजह से भारत आने वाले सभी अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी। इसका बिल लोकसभा में पास हुआ है। अब राज्यसभा में पास होना बाकी है, ऐसे में हम इन लोगों को लॉन्ग टर्म वीजा दे रहे हैं। दूसरी ओर फैजुल्लागंज में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ज्यादा भाषण नहीं, काम करना चाहिए। नेता चाहे जितना बड़ा हो उसे अपने क्षेत्र में आकर सिर्फ विकास की बात करनी चाहिए। बारिश के दौरान फैजुल्लागंज में होने वाले भारी जलभराव पर उन्होंने कहा कि फैजुल्लागंज को बाढ़ विभीषिका से बचाने के लिए 508 करोड़ की लागत से गोमती तटबंध बनाया जाएगा।