-राजनाथ सिंह ने मीडिया से कहा, महंगाई, करप्शन, कुशासन से ऊबी जनता बदलाव चाहती है

-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मोदी के बनारस में बने रहने के दिए संकेत

VARANASI : भाजपा अकेले तीन सौ सीट पर कमल खिलाएगी। जनता का मूड देखकर ऐसा ही लग रहा है। तब मायावती, ममता बनर्जी या अन्य किसी और से समर्थन की जरूरत नहीं होगी। ये बातें शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ ने कहीं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हार के डर से हताश कांग्रेस, सपा और बसपा सांप्रदायिक कार्ड खेल रही हैं। ताकि जनता का ध्यान मेन मुद्दों से हट जाए। अबकी ऐसा नहीं होगा। जनता महंगाई, भ्रष्टाचार, कुशासन से ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है। भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर जनता भावनाओं से जुड़ी और वे उस पर खरे उतरेंगे।

बूथ कैप्चरिंग की आशंका

राजनाथ सिंह ने बातचीत में संकेत दिया कि नरेंद्र मोदी बनारस की सीट नहीं छोड़ेंगे। दिल्ली को राजनीतिक और काशी को सांस्कृतिक राजधानी बताते हुए कहा कि भाजपा का पीएम व राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों काशी के होंगे। पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मेरी जन्मभूमि के साथ कभी नाइंसाफी नहीं होने देंगे। राजनाथ सिंह ने बूथ कैप्चरिंग की आशंका जताते हुए सभी सीटों पर केंद्रीय बल तैनात करने की मांग की। कहा कि अमेठी में राहुल गांधी के बूथ में घुसने की भी आयोग निष्पक्ष जांच करे।