features@inext.co.in
मुंबई (ब्यूरो)। इसे भेड़चाल भी कह सकते हैं या फिर नई पसंद भी कह सकते हैं। उत्तराचंल फिल्मों की शूटिंग के लिए नए स्पॉट के तौर पर तेजी से उभरकर सामने आया है। अभी तक यहां बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग होती रही है, लेकिन अब देहरादून की गूंज साउथ की इंडस्ट्री तक जा पहुंची है।
रजनीकांत तमिल फिल्म 'कंचना 3' की शूटिंग देहरादून में करेंगे

तेलुगु फिल्मों के बड़े सितारे महेश बाबू ने अपने करियर की 25वीं फिल्म की शूटिंग देहरादून और आसपास के इलाके में की। अब रजनीकांत के साथ भी देहरादून का कनेक्शन जुड़ गया है। रजनीकांत अपनी नई तमिल फिल्म 'कंचना 3' की शूटिंग करने के लिए देहरादून पहुंच रहे हैं। इस फिल्म का पहला शेड्यूल दार्जिंलिंग में हुआ था। एक सप्ताह का लंबा यह शेड्यूल मसूरी तथा आसपास के इलाकों में होगा।
'2.0' का फैंस को है इंतजार
रजनीकांत किसी फिल्म की शूटिंग के लिए पहली बार देहरादून आए हैं। इस साल रजनीकांत की फिल्म 'काला' रिलीज हुई थी, जिसे मिलीजुली सफलता मिली। रजनीकांत के फैंस को उनकी अगली फिल्म के तौर पर '2.0' का इंतजार हो रहा है, जिसमें पहली बार उनके साथ अक्षय कुमार ने काम किया है। इस फिल्म की रिलीज तारीख को इतनी बार आगे-पीछे किया गया है कि अब भरोसा ही नहीं होता कि रिलीज तारीख सही है या फिर आगे चली जाएगी..।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk