राखी के बदले मांगी सुरक्षा

Allahabad : मंडे को सिटी के चौराहों का माहौल दूसरे दिनों से कुल अलग दिख रहा था। महिला संगठन की सदस्य बड़ी संख्या में सड़क पर हाथों में राखी लिए पुलिस वालों को राखी बांधती दिखाई दे रही थी। इस दौरान राखी के बदले वह पुलिस वालों से अपनी तथा महिलाओं की सुरक्षा का वचन भी ले रही थी। यह नजारा सिविल लाइंस चौराहे के साथ ही साथ दूसरें चौराहों पर भी रहा। इस बारे में महिला संगठन की मंजू पाठक ने बताया कि राखी के पवित्र फेस्टिवल पर वह पुलिस वालों से वचन ले रही है महिलाओं के साथ होने वाली किसी भी घटना के समय पुलिस पूरी सक्रियता बरते। जिससे ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके. 

कहीं सूनी ना रह जाएं कलाई

राखी पर पुलिस वालों को राखी बांधने पहुंची महिला संगठन की मंजू पाठक ने बताया कि देखा जाता है कि पुलिस वाले अपने घर परिवार छोड़कर अपनी ड्यूटी करते है। इस कारण अक्सर वह राखी समेत कई ऐसे फेस्टिवल है, जो इंज्वाय नहीं कर पाते। इस अभियान के जरिए राखी की कमी को पूरा करना भी एक मुख्य उद्देश्य था। जिससे राखी के दिन किसी भी पुलिस वाले की हाथ की कलाई खाली ना रहे। इसलिए महिला संगठन की सदस्यों ने इस तरह का प्रयोग किया. 

राखी के साथ फैशन भी

राखी के फेस्टिवल पर इस बार सबसे अधिक धागे की डोर से बनी राखियों के साथ ही गोल्ड और सिल्वर की ब्रेसलेट की डिमांड भी सबसे अधिक है। सिटी के तनिष्क शोरूम में ही राखी के मौके पर ब्रेसलेट की एक लंबी सीरिज कस्टमर्स के लिए मौजूद है। इस बारे में कालिंदीपुरम् निवासी कल्पना कहती हैं कि राखी पर लोग महंगी राखियां खरीदते हैं। अगर सोने व चांदी के ब्रेसलेट को राखी की तरह यूज किया जाए तो वह एक बेहतर आप्शन है। भाई भी इसको काफी पंसद करते हैं। इसके साथ ही राखी फेस्टिवल को लेकर मार्केट में गिफ्ट की भरमार है। इस बार सबसे अधिक परफ्यूम, डियो, चाकलेट के साथ ही दूसरे कई ऐसे गिफ्ट आइटम हैं, जो भाई अपनी बहनों को इस राखी पर दे सकते हैं. 
कहीं सूनी ना रह जाएं कलाई

राखी पर पुलिस वालों को राखी बांधने पहुंची महिला संगठन की मंजू पाठक ने बताया कि देखा जाता है कि पुलिस वाले अपने घर परिवार छोड़कर अपनी ड्यूटी करते है। इस कारण अक्सर वह राखी समेत कई ऐसे फेस्टिवल है, जो इंज्वाय नहीं कर पाते। इस अभियान के जरिए राखी की कमी को पूरा करना भी एक मुख्य उद्देश्य था। जिससे राखी के दिन किसी भी पुलिस वाले की हाथ की कलाई खाली ना रहे। इसलिए महिला संगठन की सदस्यों ने इस तरह का प्रयोग किया. 

राखी के साथ फैशन भी

राखी के फेस्टिवल पर इस बार सबसे अधिक धागे की डोर से बनी राखियों के साथ ही गोल्ड और सिल्वर की ब्रेसलेट की डिमांड भी सबसे अधिक है। सिटी के तनिष्क शोरूम में ही राखी के मौके पर ब्रेसलेट की एक लंबी सीरिज कस्टमर्स के लिए मौजूद है। इस बारे में कालिंदीपुरम् निवासी कल्पना कहती हैं कि राखी पर लोग महंगी राखियां खरीदते हैं। अगर सोने व चांदी के ब्रेसलेट को राखी की तरह यूज किया जाए तो वह एक बेहतर आप्शन है। भाई भी इसको काफी पंसद करते हैं। इसके साथ ही राखी फेस्टिवल को लेकर मार्केट में गिफ्ट की भरमार है। इस बार सबसे अधिक परफ्यूम, डियो, चाकलेट के साथ ही दूसरे कई ऐसे गिफ्ट आइटम हैं, जो भाई अपनी बहनों को इस राखी पर दे सकते हैं.